शिमला के रिज पर धुंध में घूमते हुए लोग
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात से बारिश जारी है। शिमला में भी सुबह 4 बजे से बारिश हो रही है। मंडी के जोगेंद्रनगर में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 40.0 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। इस बीच मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी कर शिमला, सोलन, सिरमौर, म
.
लाहौल स्पीति और किन्नौर में फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी दी गई है। इस बीच लाहौल स्पीति प्रशासन ने मनाली-लेह हाईवे पर बाइक राइड पर रोक लगा दी है। लेह के तंगलांग में बारिश के बाद सड़क को हुए नुकसान के बाद बाइक की आवाजाही अस्थायी रूप से आगामी आदेशों तक निलंबित कर दी गई है।
वहीं 3 दिन बाद प्रदेश में फिर से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई के बीच कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले कल ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहने या हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।

शिमला में आसमान में छाए बादल
इस सप्ताह सामान्य से 35 प्रतिशत कम वर्षा
इस मानसून सीजन में सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। मगर जुलाई महीने में सामान्य से 5 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। 1 से 17 जुलाई के बीच 129 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 122.4 मिलीमीटर बादल बरसे है। इस सप्ताह यानी 10 से 17 जुलाई के बीच सामान्य से 35 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 61.2 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है। मगर इस बार 40 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
110 लोगों की जा चुकी जान
प्रदेश में इस मानसून सीजन (20 जून से 17 जुलाई) में 110 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 23 की मौत लैंडस्लाइड, बादल फटने व बाढ़ में बहने से 23 लोगों की जान गई है, जबकि 35 लोग लापता है।
1200 करोड़ की संपत्ति को नुकसान
इस बरसात में 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की सरकारी व निजी संपत्ति भी नष्ट हो चुकी है। 1000 से ज्यादा घरों को भारी बारिश व बादल फटने से नुकसान पहुंचा है।