शिमला में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी पर बारिश के बाद गिरे पत्थर को हटाते हुए लोग
हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में आज (16 जुलाई) बारिश को लेकर यलो अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला में एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
.
अगले कल (17 जुलाई) को 9 जिलें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिला में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। 18 जुलाई को 5 जिले और 19 को 2 जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी है।
शिमला में नॉर्मल से 59% ज्यादा बारिश
हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 8 से 15 जुलाई के बीच 58.9 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन 43.7 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। इस अवधि में शिमला में सामान्य से 59 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। शिमला में नॉर्मल बारिश 49.4 मिलीमीटर बारिश की तुलना में इस बार 78.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।

शिमला के रिज पर हल्की बारिश में भीगते हुए बच्चे और छाता लेकर चलती हुई लड़कियां
चंबा में सबसे कम वर्षा
वहीं चंबा में सामान्य की तुलना में 68 प्रतिशत कम बारिश हुई है। चंबा में इस अवधि में 70.8 मिलीमीटर बारिश होती है। मगर इस बार 22.4 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। कांगड़ा जिला में भी सामान्य से 134.3 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश की तुलना में इस बार 52.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो कि सामान्य से 61 प्रतिशत कम है।
818 करोड़ की संपत्ति नष्ट
प्रदेश में इस मानसून सीजन (20 जून से 15 जुलाई) की भारी बारिश व बादल फटने से 818 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। इसी तरह 106 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से लैंडस्लाइड, बाढ़ व बादल फटने से 24 लोगों की जान गई है, जबकि 34 लोग लापता है। 44 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में गई है।
प्रदेश में भारी बारिश के कारण 190 सड़कें बंद पड़ी है। इनमें ज्यादा सड़कें 15 दिन से अवरुद्ध है।