सावन मास के पावन अवसर पर दुर्गा महादेव मंदिर में इस वर्ष भी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पूजा समिति की विशेष बैठक मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष रामकुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 अगस्त से मंद
.
अगले सोमवारी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा दुर्गा महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर डोमा नदी छठ घाट से जल उठाकर मंदिर के शिवालय में अरघा से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर शुभारंभ किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए रूपरेखा बनाई गई। बैठक का संचालन मुखिया सह समिति के सचिव दीपक बड़ाइक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष दुर्गा शंकर साहू ने दिया। बैठक में जयगोविंद साहू, सत्यनारायण तिवारी, रामचंद्र साहु, अजय सिंह, राजेश गुप्ता, सतीश बड़ाइक, उमाशंकर साहू, नरेश महतो, शशि मेहता, आनंद महतो, रूपेश साहू, जोगिंदर मुंडा सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी, सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे।