कैथल के मटौर गांव में खेत में सिंचाई करने के लिए गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान 41 वर्षीय राजेंद्र के रूप में हुई है। किसान की मौत से परिवार और गांव में दुख का माहौल है।
.
जानकारी के अनुसार, किसान राजेंद्र रोजाना की तरह अपने खेत में काम करने गए थे। खेत में पानी की सिंचाई का काम शुरू करते ही वह बिजली के खंभे की चपेट में आ गए। ग्रामीणों के अनुसार, बिजली के पोल में करंट आया हुआ था, जिससे यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद राजेंद्र को तुरंत कैथल के जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।