हिसार जिले के उकलाना मंडी स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में रविवार को एक हादसे में 20 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी कल्लू के रूप में हुई है, जो गोशाला में मजदूरी का काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
जानकारी के अनुसार कल्लू गोशाला में रोजाना की तरह गायों को शेड से बाहर खुले में निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक एक बैल ने उसे टक्कर मार दी। जान बचाने की कोशिश में वह पास की दीवार पर चढ़ गया, लेकिन दीवार की ईंटें ढीली होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी ओर बने पानी के टैंक में जा गिरा। गिरते समय उसे गंभीर चोटें आईं।
लोगों ने तुरंत टैंक से बाहर निकाला
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कल्लू को पानी के टैंक में गिरते देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े और उसे बाहर निकाला। घायल अवस्था में उसे तुरंत उकलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही उकलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। थाना प्रभारी अमित कुंडू बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला धारा 194 के तहत इत्तफाकिया कार्रवाई के रूप में दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेजा गया है।