नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर RBI के रिटेल डायरेक्ट ऐप से जुड़ी रही। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार 28 मई को ‘RBI रिटेल डायरेक्ट’ का मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए रिटेल निवेशक गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं।
वहीं, इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 2% बढ़कर 284 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹278 करोड़ रहा था।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज मंगलवार (28 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- टाटा स्टील, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और बाटा का चौथी तिमाही का रिजल्ट आएगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…
1. ‘RBI रिटेल डायरेक्ट’ मोबाइल ऐप लॉन्च: इसके जरिए रिटेल निवेशक गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार 28 मई को ‘RBI रिटेल डायरेक्ट’ का मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए रिटेल निवेशक गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं। ios और एंड्रॉयड दोनों तरह के यूजर्स के लिए यह ऐप उपलब्ध हो गया है।
गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में रिटेल निवेशकों का पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए नवंबर 2021 में रिटेल डायरेक्ट स्कीम लॉन्च की गई थी। तब से रिटेल निवेशक rbiretaildirect.org.in वेबसाइट के जरिए सरकारी बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. ICICI पर ₹1 करोड़, यस पर ₹90 लाख का जुर्माना: लोन और ग्राहक सेवा में मानकों का पालन नहीं किया, RBI ने लगाई पेनाल्टी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो प्राइवेट बैंकों पर जुर्माना लगाया है। ICICI बैंक पर 1 करोड़ रुपए और यस बैंक पर 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना लोन और ग्राहक सेवा से संबंधित मानकों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।
RBI की जांच में सामने आया कि वित्त वर्ष 2021-22 में ICICI बैंक ने बिना सही जांच करे कई कंपनियों को लोन जारी किए। इसके चलते बैंक को फाइनेंशियल रिस्क का सामना करना पड़ा। वहीं यस बैंक पर ग्राहक सेवा से जुड़े मानकों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. IRCTC का चौथी तिमाही में मुनाफा 2% बढ़कर ₹284 करोड़: ₹4 प्रति शेयर का लाभांश देगी कंपनी, एक साल में 67.71% चढ़ा शेयर
इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 2% बढ़कर 284 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹278 करोड़ रहा था।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ₹4 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। IRCTC ने आज यानी 28 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. अडाणी एंटरप्राइजेज ₹16,600 करोड़ जुटाएगी: कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी, 6 महीने में 35.71% चढ़ा शेयर
अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने आज यानी 28 मई को ₹16,600 करोड़ जुटाने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने कंपनी को क्वॉलिफाई इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या किसी दूसरे माध्यम से फंड जुटाने को मंजूरी दी है। अडाणी एंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी।
हालांकि, बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनी को 24 जून को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेनी होगी। इससे पहले अडाणी एंटरप्राइजेज ने पिछली बार मई 2023 में ₹12,500 करोड़ जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी ली थी, लेकिन फिर फंड नहीं जुटाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. सोनी पिक्चर्स ने गौरव बनर्जी को CEO अपॉइंट किया: अभी तक डिज्नी में थे, पिछले हफ्ते सोनी के CEO एनपी सिंह ने इस्तीफा दिया था
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने डिज्नी स्टार के गौरव बनर्जी को अपना नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अपॉइंट किया है। बनर्जी करीब दो महीने में सोनी से जुड़ेंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस मामले से जुड़े दो लोगों के हवाले से ये जानकारी दी है।
पिछले हफ्ते सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के MD और CEO एनपी सिंह ने ऐलान किया था कि कंपनी के साथ 25 साल तक जुड़े रहने के बाद वो अपना पद छोड़ने जा रहे हैं। हालांकि, जब तक नया उत्तराधिकारी नहीं मिल जाता, तब तक वे नेतृत्व करते रहेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. टाटा अल्ट्रोज रेसर का पहला टीजर आया:स्पोर्टी लुक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स के साथ जून में लॉन्चिंग, हुंडई i20 एन-लाइन से मुकाबला
टाटा मोटर ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार अल्ट्रोज रेसर का पहला टीजर जारी कर दिया है। यह रेगुलर अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2023 में शोकेज किया गया था और फिर इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी पेश किया गया था।
कंपनी ने टीजर में अल्ट्रोज रेसर के आधे हिस्से की झलक दिखाई है। इसमें नई ऑरेंज-ब्लैक कलर स्कीम और स्पोर्टी फील के लिए एक्सटेंडेंड रियर स्पॉइलर दिया गया है। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन अल्ट्रोज रेसर में इन पर ब्लैक फिनिश दी गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने इंस्टेंट लोन सुविधा शुरू की:पॉलिसी-होल्डर्स को 1 मिनट में मिलेगा ₹1 लाख का लोन, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए पॉलिसी होल्डर्स तुरंत 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यह सर्विस कस्टमर्स को कवरेज खोए बिना अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के अगेस्ड लोने लेने की सुविधा देती है।
कंपनी ने बताया है कि ये लोन MyDigiAccount पोर्टल के जरिए आसानी से लिया जा सकेगा। इसके जरिए 1 मिनट के अंदर कस्टमर के अकाउंट में लोन की राशि जमा हो जाएगी। हालांकि, पॉलिसी होल्डर्स चुनिंदा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर ही लोन ले सकेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…