सहरसा में मंगलवार देर शाम एक सरकारी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 10 निवासी नवल किशोर चौधरी (47) के रूप में हुई है। वे महिषी स्थित आशो देवी प्यारे झा हाई स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। मतदाता पुनरीक्षण कार्य म
.
पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में मिले
स्थानीय लोगों के अनुसार, नवल किशोर चौधरी स्कूल से लौटते समय घर से करीब एक किलोमीटर दूर वार्ड नंबर 7 में एक पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें महिषी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने मौत को बताया संदिग्ध
मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। उनका कहना है कि नवल किशोर पूरी तरह स्वस्थ थे और रोज की तरह मंगलवार को स्कूल गए थे। लौटते समय ऐसी स्थिति में मिलना सवाल खड़ा करता है। परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनकी मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
घटना की सूचना मिलते ही सहरसा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल, मामले की कागजी कार्रवाई की जा रही है।