Breaking News Headlines US China Pakistan Russia Ukraine Texas flood  | वर्ल्ड अपडेट्स: टेक्सास में बाढ़ से 104 की मौत, 50 लाख लोग अभी भी खतरे में; 22 अरब डॉलर का नुकसान


40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के टेक्सास में 4 जुलाई को आई बाढ़ से अब तक 104 लोगों मारे जा चुके हैं। कर्विल काउंटी में 84 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 56 वयस्क और 28 बच्चे शामिल हैं।

एनबीसी न्यूज के मुताबिक, टेक्सास में अभी भी 50 लाख लोग बाढ़ की चेतावनी के दायरे में हैं, जिनमें सैन एंजेलो, किलीन, कर्विल, सैन एंटोनियो और ऑस्टिन के लोग शामिल हैं

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस सप्ताह के आखिर में टेक्सास का दौरा करेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि यह दौरा शुक्रवार को होगा, लेकिन इसके बारे में डिटेल जानकारी नहीं दी गई।

एक्क्यूवेदर के अनुसार, गुआडालूप नदी और टेक्सास हिल कंट्री के हिस्सों में आई इस बाढ़ से 18 से 22 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें…

बांग्लादेश में हसीना के खिलाफ 10 जुलाई को फैसला करेगी ट्रिब्यूनल

बांग्लादेश के पूर्व पीएम शेख हसीना, पूर्व गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस प्रमुख अब्दुल्ला अल-मामून पर मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल ट्रिब्यूनल 10 जुलाई को फैसला सुनाएगा। यह कार्रवाई पिछले साल जुलाई-अगस्त में हुए विरोध प्रदर्शनों में 1,400 लोगों की मौत के मामले में हुई है।

अमेरिका में हैदराबाद के 4 लोगों की मौत, एक्सीडेंट के बाद कार में आग लगी

अमेरिका में छुट्टियां मनाने गए हैदराबाद के एक परिवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा डलास (टेक्सास) में उस समय हुआ जब ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे वाहन में भीषण आग लग गई। कार में सवार तेजस्विनी, श्री वेंकट और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। सभी चारों लोगों की मौत कार में आग लगने के कारण हुई। अमेरिकी अधिकारियों ने दुर्घटना की पुष्टि की है। अब शवों को भारत लाकर हैदराबाद में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *