Bomb threat email received at Veraval court | वेरावल कोर्ट में बम विस्फोट की धमकी मिली: मेल मिलने के बाद जिला जज ने कोर्ट खाली किया, बस स्क्वॉड-सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की – Gujarat News

गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा कर सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि जांच में कोर्ट परिसर से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।

.

धमकी भरा ईमेल मिलने पर जिला जज विक्रमसिंह गोहिल ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके साथ ही उन्होंने परिसर को तुरंत खाली करने का निर्देश दे दिया था। इसके चलते वेरावल कोर्ट के बाहर मुख्य सड़क पर वकीलों और मुवक्किलों का भारी जमावड़ा देखने को मिला।

कोर्ट परिसर की जांच करती हुई बम स्क्वॉड की टीम।

कोर्ट परिसर की जांच करती हुई बम स्क्वॉड की टीम।

कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल इस घटना के बाद पूरे वेरावल शहर और खास तौर पर कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल नजर आया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड समेत सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। इसके अलावा एलसीबी (स्थानीय अपराध शाखा) और एसओजी (विशेष अभियान समूह) समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​भी मौके पर पहुंच गई थीं।

वडोदरा में एक स्कूल-होटल को उड़ाने की धमकी मिली थी इससे पहले 5 जुलाई को वडोदरा के प्रतापगंज इलाके में स्थित एक निजी स्कूल और होटल लॉर्ड्स रिवाइवल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला था। होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी झूली कोठिया के साथ सयाजीगंज पुलिस और बम और डॉग स्क्वॉड की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान चलाया। हालांकि जांच में स्कूल और होटल से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी।

स्कूल की जांच करती हुई डॉग स्क्वॉड की टीम।

स्कूल की जांच करती हुई डॉग स्क्वॉड की टीम।

28 दिन पहले गुजरात हाईकोर्ट उड़ाने की धमकी मिली थी करीब 28 दिन पहले गुजरात हाईकोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी का ईमेल मिला था। बीडीडीएस (बम डिटेक्शन डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम और डॉग स्क्वॉड की सघन जांच की के बाद कोर्ट में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। हाईकोर्ट की सुरक्षा के लिए एक डीएसपी स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *