Australia leads by 254 runs against West Indies on Day 3, Smith scores fifty | ग्रेनेडा टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 254 रन की हुई: तीसरे दिन दूसरी पारी में स्कोर- 221/7; ग्रीन-स्मिथ ने हाफ सेंचुरी लगाई

ग्रेनेडा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
स्टीव स्मिथ ने 71 रन की पारी खेली। यह उनका 43 वां अर्धशतक था। - Dainik Bhaskar

स्टीव स्मिथ ने 71 रन की पारी खेली। यह उनका 43 वां अर्धशतक था।

ग्रेनेडा में हो रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 254 रन की बढ़त बना ली है। कंगारू टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। एलेक्स केरी 26 और पैट कमिंस 4 बना कर क्रीज पर हैं।

इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 253 रन पर सिमट गई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए थे। इसी आधार पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी की शुरुआत में 33 रन की लीड मिली थी।

स्टीव स्मिथ ने लगाया 43 वां अर्धशतक स्टीव स्मिथ ने 71 रन की पारी खेली। यह उनका 43 वां अर्धशतक था। स्मिथ के अलावा कैमरून ग्रीन ने भी 52 रन बनाए। शनिवार को पहले सेशन में टीम के 28 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद कैमरून ग्रीन और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला।

स्मिथ ने ग्रीन के साथ चौथे विकेट के लिए 153 गेंदों पर 93 रन की साझेदारी की। उसके बाद उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 गेंदों पर 58 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन चाय के बाद जस्टिन ग्रीव्स ने उन्हें LBW आउट किया।

एलेक्स केरी ने ट्रेविस हेड के साथ सातवें विकेट के लिए 47 गेंदों पर 31 रन की पार्टनरशिप की। बारिश के बाद शमार जोसेफ ने ट्रेविस हेड को बोल्ड किया।

स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के साथ हुए पहले टेस्ट में नहीं खेले थे।

स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के साथ हुए पहले टेस्ट में नहीं खेले थे।

तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 5 विकेट लिए वेस्टइंडीज की ओर से तीसरे दिन जस्टिन ग्रीव्स, समर जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए हैं। वहीं अलजारी जोसेफ को 1 विकेट मिला।

स्मिथ का विकेट लेने के बाद जस्टिन ग्रीव्स।

स्मिथ का विकेट लेने के बाद जस्टिन ग्रीव्स।

वेस्टइंडीज पहली पारी में 253 रन पर ऑल आउट वेस्टइंडीज की टीम ग्रेनेडा में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 253 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पारी में 286 रन बनाए थे। पढ़ें पूरी खबर

______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

शुभमन 1 टेस्ट में 430 रन बनाने वाले पहले भारतीय:भारत ने पहली बार हजार रन बनाए, गिल ने 11 छक्के लगाए; टॉप रिकॉर्ड्स

बर्मिंघम टेस्ट जीतने के लिए भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दिया। शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन भारत से शुभमन गिल ने 161 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे, इसी के साथ वे एक टेस्ट में 400 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। टीम इंडिया ने टेस्ट की दोनों पारियां मिलाकर 1014 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में भारत ने पहली बार ही एक मैच में हजार रन का आंकड़ा पार किया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *