Faridabad money laundering 2.23 crores cheated case | accused arrested gujarat | फरीदाबाद में मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर ठगे 2 करोड़: गुजरात से एक गिरफ्तार, ठगों को मुहैया करवाता था बैंक खाते – Faridabad News


गुजरात से गिरफ्तार ठगी में शामिल आरोपी

फरीदाबाद में पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो ठगों को बैंक खाते मुहैया कराता था। आरोपियों ने मुंबई पुलिस का फर्जी अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर 2.23 करोड़ की ठगी की थी।

.

साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-29 के रहने वाले एक कारोबारी ने पुलिस को बताया कि 26 जून को उसके पास एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारा नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में है।

जिसके बाद आरोपी ने उससे बैंक खाते की स्टेटमेंट मांग ली। 28 जून को उसका फिर से कॉल आया और कहा कि आपके खाते से अवैध पैसों का लेन-देन हुआ है। ठगों ने मामले को रफा-दफा करने के 1.30 करोड़ रूपए की मांग की।

जिसके बाद पीड़ित ने ठगों द्वारा बताए गए आरोपियों के खाते में पैसे भेज दिए। पैसे देने के बाद भी ठग उसको लगातार गिरफ्तारी का डर दिखाते रहे और उससे 2.23. करोड़ रूपए ठग लिए।

5 दिन के रिमांड पर आरोपी

साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए गुजरात के जिला बनासकांडा की सरगम सोसाइटी, शिवनगर रोड, दीसा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विजय कुमार अमरूत लाल ठक्कर (38) है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ठगों को खाता मुहैया कराने का काम करता है। उसने चमन लाल का खाता ठगों को दिया था। जिसमें ठगी के 39 लाख रूपए आए थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *