Fazilka SHO Three Police Stations Transfer News Update | फाजिल्का में तीन थानों के एसएचओ का ट्रांसफर: BJP बोली-हलके में ही बदली तैनाती, जिले से बाहर भेजा जाए – Fazilka News

थाना सिटी, थाना सदर और थाना अरनीवाला में यह फेरबदल किया।

फाजिल्का में तीन थानों के एसएचओ का ट्रांसफर कर दिया है। थाना सिटी, थाना सदर और थाना अरनीवाला में यह फेरबदल किया गया है। जलालाबाद में नशे से हुई कई युवाओं की मौतों के बाद पुलिस प्रशासन ने फैसला लिया है।

.

थाना सिटी के एसएचओ सचिन कुमार को अरनीवाला भेजा गया है। अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार को थाना सदर और थाना सदर की एसएचओ अमरजीत को थाना सिटी में तैनात किया गया है। इस फेरबदल पर भाजपा जिला प्रधान सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि एसएचओ का ट्रांसफर जिले से बाहर किया जाना चाहिए था।

भाजपा जिला प्रधान सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने ट्रांसफर पर आपत्ति जताई।

भाजपा जिला प्रधान सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने ट्रांसफर पर आपत्ति जताई।

उन्होंने कहा कि सिर्फ जलालाबाद हलके में ही तैनाती बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पिछले कुछ दिनों में जलालाबाद में कई युवाओं की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। पुलिस ने नशा सप्लाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्थानीय लोगों और राजनीतिक नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।

उनका कहना है कि नशे की बिक्री खुलेआम हो रही है और युवाओं की जान जा रही है। भाजपा नेता की मांग है कि नए एसएचओ की तैनाती की जाए। इससे नशे के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आएगी और इस समस्या पर अंकुश लगेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *