Travelling by train has become expensive | ट्रेन में सफर करना महंगा हुआ: गोल्ड की कीमत ₹1,544 बढ़कर ₹97,430 पर पहुंची, इस महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रेलवे से जुड़ी रही। इस महीने शुरू हुए 6 बड़े बदलावों से जुड़ी रही। 1 जुलाई से रेल का सफर करना महंगा हो गया है। वहीं तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। इसके अलावा अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है।

वहीं, सोने के दाम मंगलवार (1 जुलाई) को 1,544 रुपए महंगा होकर 97,430 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। कल यह 95,886 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. ट्रेन में सफर करना महंगा हुआ: पैन बनवाने के लिए आधार जरूरी, कॉमर्शियल सिलेंडर 58.50 रुपए तक सस्ता; 7 बड़े बदलाव

इस महीने में 6 बड़े बदलाव हुए हैं। 1 जुलाई से रेल का सफर करना महंगा हो गया है। वहीं तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। इसके अलावा अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है।

वहीं, 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹58.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत घटकर ₹1665 हो गईं। पहले ये ₹1723.50 में मिल रहा था। मुंबई में यह ₹58 घटकर ₹1616.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1674.50 थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सोना ₹1,544 महंगा होकर ₹97,430 पर पहुंचा: चांदी की कीमत 1,453 रुपए बढ़ी; इस साल सोना 28%, चांदी 24% महंगी हुई

सोने के दाम मंगलवार (1 जुलाई) को 1,544 रुपए महंगा होकर 97,430 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। कल यह 95,886 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार एक किलो चांदी की कीमत भी 1,453 रुपए बढ़कर ₹1,06,963 पहुंच गई है। कल एक किलो चांदी ₹1,05,510 प्रति किलो थी।

18 जून को चांदी ने ₹1,09,550 और सोने ने ₹99,454 का ऑल टाइम हाई बनाया था। इस साल सोना करीब ₹20 हजार महंगा हो चुका है। वही, चांदी का दाम भी करीब ₹21 हजार बढ़ चुका है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. जून में सरकार ने ₹1.85 लाख करोड़ GST वसूला: पिछले साल की तुलना में 6.2% बढ़ा; 2017 में आज ही लागू हुआ था GST

सरकार ने जून 2025 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से 1.85 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 6.2% की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार 1 जून को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले यानी जून 2024 में सरकार ने 1.73 लाख करोड़ रुपए GST कलेक्ट किया था।

हालांकि, अप्रैल और मई के मुकाबले जून का कलेक्शन थोड़ा कम रहा। अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड 2.37 लाख करोड़ रुपए और मई में 2.01 लाख करोड़ रुपए GST के रूप में जुटाए गए थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. भारत-अमेरिका ट्रेड डील में रुकावट: भारत का डेयरी सेक्टर में रियायत से इनकार, कहा- ये छोटे किसानों की इनकम का मेन सोर्स

भारत और अमेरिका के बीच 9 जुलाई से पहले ट्रेड डील होने की उम्मीद है। हालांकि, दोनों देशों के बीच अंतरिम ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति से पहले मंगलवार (1 जुलाई) को डील कमजोर पड़ गई है। इसकी वजह यह है कि डेयरी जैसे प्रमुख एग्रीकल्चर मुद्दों पर दोनों देशों के बीच विरोध की स्थिति बनी हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने डेयरी सेक्टर में कोई भी रियायत देने से साफ इनकार कर दिया है, जो देश के 8 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों के लिए इनकम का मेन सोर्स है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. भारतीय रेलवे का नया एप ‘रेलवन’ लॉन्च: IRCTC रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकेंगे; PNR और ट्रेन स्टेटस जैसी सुविधा भी मिलेगी

भारतीय रेलवे ने नया सुपर एप ‘रेलवन’ लॉन्च किया। यह एप सभी पैसेंजर सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी सुविधा देने के उद्देश्य से लाया गया है।

IRCTC रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना, PNR और ट्रेन स्टेटस, कोच पोजीशन, रेल मदद और ट्रैवल फीडबैक को ट्रैक करना इस तरह की सारी सुविधा इस एप में मिलेंगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. हीरो विडा-VX2 बैटरी रेंटल प्रोग्राम के साथ लॉन्च, कीमत ₹59,490: इलेक्ट्रिक स्कूटर 96 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगा, फुल चार्ज पर 142km की रेंज मिलेगी

हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड विडा ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्ता वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम विडा VX2 रखा है, लेकिन इसे ई-वूटर (evooter) कह रही है और ये फुल चार्ज पर 142 किलोमीटर चलेगी।

कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी रेंटल प्रोग्राम ‘बैटरी एज ए स​र्विस’ (BAAS) के साथ दो वैरिएंट में पेश किया है। विडा VX2 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,490 रुपए है। वहीं, BAAS प्रोग्राम के साथ इसकी शुरुआती कीमत ₹59,490 है, लेकिन इसमें बैटरी की कीमत शामिल नहीं है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें…

इस महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक: जुलाई में 4 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा

इस महीने यानी जुलाई में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *