MISA prisoners honored on July 3 at Sarjavva ground | मीसा बंदियों का 3 जुलाई को सरजावाव मैदान में सम्मान – Sirohi News


.

भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर चल रहे “बलिदान दिवस” व संविधान की हत्या के क्रूर दिवस आपातकाल के 50 साल पूरे होने व आमजन को जानकारी देने व मीसाबंदियों के सम्मान को लेकर सभा सरजावाव मैदान में 3 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया। लेकर सिरोही नगर मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष चिराग रावल की अध्यक्षता में हुई। नगर संयोजक हरीश दवे ने मीसा बंदी सम्मान समारोह की रूपरेखा वार्ड स्तर तक बताई।

नगर मीडिया प्रभारी अमृत सुथार ने बताया कि बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण ओझा, मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल माली, कार्यक्रम के संयोजक हरीश दवे ने कहा कि बैठक में सभी बूथ अध्यक्षों को बलिदान दिवस से 6 जुलाई तक चलने वाले आपातकाल के कार्यक्रम हर बूथ व शक्ति केंद्रों में जिला व प्रदेश संगठन के निर्देश पर आयोजित करने के निर्देश दिए। आगामी 3 जुलाई को नगर मंडल की सभा व मीसा बंदी सम्मान समारोह में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात कही। कार्यक्रम को लेकर 29 जून को शाम को 4 बजे डाक बंगला में बैठक होगी। बैठक में मंच संचालन नगर महामंत्री कैलाश मेघवाल ने किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *