PF Balance Check; Offline Process Explained | EPFO SMS Missed Call | बिना इंटरनेट के फ्री में चेक करें PF बैलेंस: EPFO की मिस्डकॉल-SMS सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस; जानें डिटेल्स

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अगर EPFO की वेबसाइट या उमंग एप नहीं चल रहा और आपको PF बैलेंस चेक करना है, तो आप मिस्डकॉल या SMS के जरिए PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ये सर्विस बिना इंटरनेट, 24×7 काम करती है, जिससे आप मिनटों में अपना PF बैलेंस जान सकते हैं। यहां जानें PF चेक करने का आसान तरीका।

सवाल 1: मिस्ड कॉल से PF बैलेंस कैसे चेक करें?

जवाब:

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें।
  • कॉल अपने-आप कट जाएगी, कोई चार्ज नहीं लगेगा।
  • कुछ ही सेकेंड में आपके मोबाइल पर EPFO की तरफ से SMS आ जाएगा, जिसमें आपका PF बैलेंस और आखिरी जमा की जानकारी होगी।
  • ये सुविधा सिर्फ उन्हीं के लिए है, जिनका मोबाइल नंबर UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) से लिंक है और KYC पूरी है (यानी बैंक, आधार या पैन जुड़ा होना चाहिए)।

सवाल 2: SMS से बैलेंस चेक करने का तरीका क्या है?

जवाब:

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 7738299899 नंबर पर SMS भेजें।
  • फॉर्मेट: EPFOHO UAN LAN(UAN की जगह अपना 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर डालें, LAN की जगह अपनी भाषा – जैसे HIN हिंदी के लिए, इंग्लिश के लिए ENG लिखें)
  • उदाहरण: EPFOHO 123456789012 HIN
  • कुछ ही देर में आपके पास PF बैलेंस और KYC की डिटेल्स वाला SMS आ जाएगा।

सवाल 3: इसके लिए क्या-क्या चाहिए?

जवाब: तीन चीजें:

  • आपका UAN एक्टिव होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर, आधार, पैन, और बैंक डिटेल्स आपके UAN से लिंक होने चाहिए।
  • अगर UAN या मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो अपने एम्प्लॉयर या EPFO ऑफिस से इसे अपडेट करवाएं।

सवाल 4: क्या ये सर्विस फ्री है?

जवाब: इस सर्विस में न मिस्ड कॉल का पैसा लगता है, न SMS का। बस आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

सवाल 5: अगर SMS नहीं आता, तो क्या करें?

जवाब: चेक करें

  • क्या आपका मोबाइल नंबर आपके PF खाते से लिंक है?
  • क्या आपका UAN एक्टिव है?
  • अगर नहीं, तो अपने नियोक्ता से UAN और डिटेल्स अपडेट करवाएं।
  • फिर भी दिक्कत हो, तो EPFO हेल्पलाइन 1800118005 पर कॉल करें।

सवाल 8: क्या ये तरीका सबके लिए है?

जवाब: हां, बिल्कुल! चाहे आप स्मार्टफोन यूज करें या पुराना फीचर फोन, मिस्ड कॉल और SMS हर किसी के लिए काम करते हैं। बस UAN और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

PF से जुड़ी ये खबर पढ़ें

PF अकाउंट से 72 घंटे में निकाल सकेंगे ₹5 लाख:अधिकारियों की जांच जरूरी नहीं होगी, पहले इसकी लिमिट ₹1 लाख थी

अब PF अकाउंट से इमरजेंसी या जरूरत के समय 72 घंटे में ₹5 लाख तक निकाल सकेंगे। पहले ये लिमिट ₹1 लाख थी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने 24 जून को इसकी जानकारी दी।

इससे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने 28 मार्च को श्रीनगर में हुई EPFO की कार्यकारी समिति (EC) की 113वीं बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया था। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *