कुलपति प्रो. दिनेश कुमार जानकारी देते हुए।
पलवल जिले के श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने भारत के सेमी कंडक्टर मिशन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। विश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र से पीजी डिप्लोमा इन सेमी कंडक्टर डिवाइस पैकेजिंग कोर्स शुरू करेगा। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार
.
इंडस्ट्री 4.0 डिपार्टमेंट के अंतर्गत संचालित
दिल्ली एनसीआर और राजस्थान की कई प्रमुख कंपनियां इस पहल में सहयोग करने को तैयार हैं। विश्वविद्यालय जल्द ही एक सेमी कंडक्टर लैब की स्थापना भी करेगा। यह कोर्स इंडस्ट्री 4.0 डिपार्टमेंट के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रो. कुलवंत सिंह के अनुसार यह एक अनूठा प्रोग्राम होगा, जो स्टूडेंट को प्लेसमेंट में मदद करेगा।
युवाओं को तैयार करना मुख्य लक्ष्य
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत युवाओं को उद्योग जगत के लिए तैयार करना विश्वविद्यालय का मुख्य लक्ष्य है। भारत सेमी कंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है। विश्वविद्यालय भारत सरकार की अन्य प्रमुख परियोजनाओं से जुड़े नए पाठ्यक्रम भी शुरू करने की योजना बना रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय इस दिशा में अपनी भूमिका निभाने के उद्देश्य से यह नया प्रोग्राम शुरू कर रहा है।