- Hindi News
- National
- IPL Final 2025 Ceremony Theme; Operation Sindoor | Narendra Modi Stadium
अहमदाबाद1 दिन पहले
- कॉपी लिंक

अहमदाबाद में एक जून को क्वालिफायर-2 बारिश के कारण 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ था। इसी मैदान पर कल (3 जून 2025) को फाइनल मैच खेला जाना है।
IPL 2025 का फाइनल मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन, बारिश फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर के अनुसार, 3 जून को अहमदाबाद में 62% बारिश का पूर्वानुमान है। एक दिन पहले रविवार को पंजाब-मुंबई का क्वालिफायर-2 मैच बारिश के कारण दो घंटे की देरी से शुरू हुआ था।
इस मैच के कारण सोमवार को दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और चंडीगढ़ से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट्स का किराया 25 हजार तक पहुंच गया है। सामान्य दिनों में यह किराया 3500 से 5000 तक रहता है। इसी तरह, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 80 हजार टिकट बिक चुके हैं। अहमदाबाद स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1.32 लाख है। 25,000 सीटें रिजर्व रखी गई हैं।

एक दिन पहले रविवार, एक जून को पंजाब-मुंबई का क्वालिफायर-2 मैच बारिश के कारण दो घंटे की देरी से शुरू हुआ था। इसे 7:30 बजे शुरू होना था, लेकिन रात 9:45 बजे पहली बॉल डली थी।
दिल्ली-अहमदाबाद हवाई किराया 25 हजार तक पहुंचा सोमवार को दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और चंडीगढ़ से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट्स का किराया 25 हजार तक पहुंच गया है। सामान्य दिनों में यह किराया 3500 से 5000 तक रहता है। इतना ही नहीं, फाइनल मैच के अगले दिन (बधवार) भी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सुबह की फ्लाइट का किराया 30 हजार तक पहुंच गया है।
दोपहर 12 बजे से पहले बेंगलुरु के लिए कुल 5 उड़ानें हैं, जिनमें से केवल 2 उड़ानों में कुछ सीटें बची हैं। इनका भी हवाई किराया 12 हजार रुपए से बढ़कर 30 हजार पर जा पहुंचा है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 80 हजार टिकट बिके, 25,000 सीटें रिजर्व रहेंगी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए 80,000 टिकट ऑनलाइन बिक चुके हैं। इसमें 25,000 टिकट निःशुल्क रहेंगे। ये क्रिकेट बोर्ड सहित अन्य संगठनों को दिए जाएंगे। इसके अलावा सीटें सैन्यकर्मियों के लिए भी रिजर्व रखी गई हैं।

मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1.32 लाख है।
रात 12.30 बजे तक चलेंगी मेट्रो 3 मार्च को मेट्रो सेवाएं नियमित समय से ज्यादा रात 12.30 बजे तक चलेंगी। मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए जीएमआरसी ने आईपीएल मैच के दिन वापसी यात्रा के लिए एक विशेष पेपर टिकट पेश किया है। इसी टिकट से ही यात्रा करने की अनुमति होगी।
ये पेपर टिकट मैच के दिन क्रॉस रोड, अपैरल पार्क, कालूपुर, ओल्ड हाईकोर्ट, थलतेज, मोटेरा, साबरमती, रानिप, वडाज और जीवराज मेट्रो स्टेशनों से एडवांस भी खरीदे जा सकते हैं। इसका प्रति व्यक्ति 50 रुपए किराया होगा।

नगर निगम चलाएगा देर रात तक बसें फाइनल मैच देखने आए लोग देर रात घर लौटेंगे। इसके चलते निगम ने अतिरिक्त एएमटीएस बसें चलाने का फैसला किया है। बसें रात 10 बजे से 1:30 बजे तक चलेंगी। मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास अचेर डिपो से ये बसें मणिनगर, ओधव, वासना, उजाला सर्कल और नारोल क्षेत्रों तक का सफर तय करेंगी। अतिरिक्त रात्रि बसों का किराया 30 रुपए प्रति यात्री तय किया गया है।
क्लोजिंग सेरेमनी की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखी फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ होगी। कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के प्रमुखों को इनवाइट किया गया है। हालांकि, अब तक इनके ऑफिस से सेरेमनी शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। पूरे स्टेडियम को तिरंगे रंग की लाइट से सजाया जाएगा और इस दौरान सिंगर शंकर महादेवन का लाइव कॉन्सर्ट होगा। BCCI सेक्रेटरी सचिव देवजीत सैकिया ने कहा-

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए हमने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के साथ-साथ अन्य सेना प्रमुखों, अधिकारियों और जवानों को अहमदाबाद में IPL फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ज्यादातर मैचों में राष्ट्रगान बजाया गया
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही BCCI ने लगातार सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद IPL के 16 मैच खेले गए। अधिकांश मैचों में राष्ट्रगान बजाया गया। साथ ही स्टेडियम के अंदर विशाल स्क्रीन पर ‘धन्यवाद, सशस्त्र बल’ संदेश भी दिखाया गया था। पहले IPL में राष्ट्रगान नहीं बजाया जाता था।
- IPL के मैचों में भी राष्ट्रगान बजाने की मांग काफी पहले से होती रही है। IPL की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने भी 2019 में यह मांग उठाई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लेटर भी लिखा था।

तस्वीर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की है। 18 मई को राजस्थान बनाम पंजाब के मैच के दौरान स्क्रीन पर भारतीय आर्मी को सैल्यूट किया गया था।
एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था IPL

पाकिस्तान ने 8 मई की रात भारत के बार्डर इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया था।
8 मई को धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली का मैच पाकिस्तान के ड्रोन हमले के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। अगले ही दिन BCCI ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। सीजफायर के ऐलान के बाद BCCI ने आईपीएल के बाकी बचे 16 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की।
22 अप्रैल की दोपहर हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला

22 अप्रैल की दोपहर करीब 2 बजे, जगह- कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी। देश के अलग-अलग राज्यों से 40 से ज्यादा लोगों का ग्रुप यहां घूमने आया था। सभी टूरिस्ट खुले मैदान में थे। आसपास ही 4 से 5 छोटी-छोटी दुकानें हैं। कुछ टूरिस्ट दुकानों के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठ गए। कुछ टूरिस्ट आसपास मैदान में बैठे थे।
तभी जंगल की तरफ से दो लोग आए। उन्होंने एक टूरिस्ट से नाम पूछा। टूरिस्ट ने अपना नाम बताया। जंगल से आए लोगों में से एक टूरिस्ट की ओर इशारा करके बोला- ये मुस्लिम नहीं है। इसके बाद पिस्टल निकाली और टूरिस्ट के सिर में गोली मार दी। करीब 10 मिनट तक गोली चलाते रहे। टूरिस्ट्स और दुकानदारों को समझ आ गया कि ये आतंकी हमला है। शुरुआत में एक टूरिस्ट के मरने की खबर आई। रात के 11 बजते-बजते मौतें बढ़कर 27 हो गई थी।
———————————————
IPL से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें…
श्रेयस ने 5 साल में तीसरी टीम को फाइनल पहुंचाया:रजत ने घर से बाहर सभी मैच जिताए; IPL टाइटल-रेस में पहुंचे कप्तानों की स्ट्रैटजी

IPL 2025 की दोनों फाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। 3 जून को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खिताबी मुकाबला होगा। दोनों टीमों को पहले टाइटल का इंतजार है। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 5 साल के अंदर तीसरी फ्रेंचाइजी को फाइनल में पहुंचाया। पूरी खबर पढ़ें…
बुमराह ने 5 साल बाद ओवर में 20 रन दिए:200+ डिफेंड करते हुए MI की पहली हार, श्रेयस का विनिंग सिक्स

IPL के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल खेलना भी कन्फर्म कर लिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जिताया। पूरी खबर पढ़ें…