Kangra Dharamshala 25th Sunday Cycle Event Fit India Movement | Update News | धर्मशाला में संडे ऑन साइकिल रैली निकाली: 30 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, एथलीट ज्योति ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी – Dharamshala News


साइकिल यात्रा में शामिल प्रतिभागी।

कांगड़ा के धर्मशाला में रविवार को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ का 25वां संस्करण आयोजित किया गया। एमवाई भारत कांगड़ा और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

.

साइकिल रैली की शुरुआत खेल स्टेडियम धर्मशाला से हुई। रैली का समापन शहीद स्मारक पर किया गया। भारतीय राष्ट्रीय एथलीट और अंतरराष्ट्रीय युवा आइकॉन ज्योति ठाकुर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उप निदेशक ध्रुव डोगरा मौजूद

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दैनिक जीवन में फिटनेस के महत्व को बताना था। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और भी महत्वपूर्ण है। समापन समारोह में एमवाई भारत कांगड़ा के उप निदेशक ध्रुव डोगरा मौजूद रहे।

साई धर्मशाला के टेबल टेनिस मुख्य कोच राकेश जस्सल और नीलम चौधरी भी उपस्थित थे। अतिथियों ने प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तम साइकिल वर्क्स गग्गल का योगदान रहा। युवा उद्यमी स्नेह कुमार और ऋषभ कुमार ने भी सहयोग किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *