कैथल में एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर चार आरोपियों ने 36 लाख 78 हजार रुपए ठग लिए। आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड से खोले गए खाते में रुपए डलवा लिए। बाद में न तो युवक को विदेश भेजा और न ही उनके रुपए वापस किए। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के
.
40 लाख में हुई बातचीत
गांव चौशाला निवासी राजेश कुमार ने कलायत थाना में शिकायत दी कि वह अपने भतीजे विक्रम को आस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। इसके लिए उसने नोएडा में रहने वाले मयंक व सिद्धार्थ के साथ बातचीत की। आरोपियों ने उसके भतीजे को 40 लाख रुपए में आस्ट्रेलिया भेजने की बात कही। मई 2024 में आरोपियों ने उससे अलग-अलग समय में 36 लाख 78 हजार रुपए ले लिए। उसके बाद दोनों आरोपियों ने करनाल के गांव बल्ला निवासी भूपेन्द्र व गांव लखनौती यूपी निवासी प्रवीन के साथ मिलकर उसे साथ ठगी कर ली।
पैसे देने से कर दिया इनकार
आरोपियों ने उससे जिस खाते में रुपए डलवाए, वह फर्जी आधार कार्ड पर खुलवाया गया था। जब उसे इसके बारे में पता चला और आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे पैसे वापस देने से मना कर गए। उसके भतीजे को विदेश भेजना तो दूर की बात, रुपए भी नहीं लौटाए। इस संबंध में उसने आरोपियों के साथ गांव बल्ला में पंचायत भी। अब आरोपी पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।
कलायत थाना के जांच अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।