शवों को देखकर पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
लखनऊ के कृष्णानगर में सुखदेव प्रभाकर के शव के बाद शुक्रवार रात पत्नी अंजू बाला और पोती मान्या का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। उन्नाव में मोहान-मियागंज मार्ग पर अकबरपुर के पास गुरुवार को अनियंत्रित टैंकर की टक्कर से कार सवार दंपती और उनकी पांच
.
आज तीनों का बैकुंठ धाम में होगा अंतिम संस्कार

शव आने के बाद घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई।
कृष्णानगर कोतवाली इलाके स्थित मानस नगर में रहने वाले सुखदेव प्रभाकर (63), पत्नी अंजू बाला प्रभाकर (60) उनकी पोती मान्या (4) और कर्मचारी का गुरुवार को एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और उनके कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। सुखदेव के बेटे गौरव ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे सभी लोग कार से बांगरमऊ होते हुए घर आ रहे थे। पापा कार चला रहे थे। मोहान-मियागंज मार्ग पर अकबरपुर गांव के पास तारकोल के टैंकर ने कार में टक्कर मार दी । जिससे कार खाई में जा गिरी।

पूरी रात परिजन शवों के पास ही बैठे रहे।
घटना में मां अंजू और बेटी मान्या की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घायल पापा सुखदेव और कर्मचारी रामचेला को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया था। जहां पिता की भी मौत हो गई। उन्नाव में शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम न होने से शुक्रवार रात को शव घर पहुंच सके। बड़े भाई करन प्रभाकर के विदेश गए हुए हैं। उनके आने पर सभी का अंतिम संस्कार वीआईपी रोड स्थित बैकुंठ धाम में शनिवार सुबह करीब 11 बजे किया जाएगा।

घर वालों का विश्वास ही नहीं हो रहा कि तीनों लोग अब नहीं रहे।