Testing of sewage treatment plant begins, will clean 22.25 lakh liters of water daily in a week | सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की टेस्टिंग शुरू, एक हफ्ते में 22.25 लाख लीटर पानी रोजाना करेगा साफ – Guna News


आज की स्थिति में सीवेज प्रोजेक्ट के तहत बने दो ट्रीटमेंट प्लांट बनकर पूरे हो गए हैं। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि इनकी टेस्टिंग की जा रही है। इस दौरान एक हफ्ते में इनके कुछ बचे हुए काम भी हो जाएंगे। इसके बाद दोनों प्लांट प्रतिदिन 22.25 लाख

.

{पहला चरण : घरों से निकलने वाला गंदा पानी शहरभर में बिछाई गई 200 किमी लंबी लंबी सीवेज लाइन के जरिए ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचेगा। प्लांट के क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर ने बताया कि यहां सबसे पहले जिस जगह से गुजारा जाएगा, उसे स्क्रीनिंग कहा जाता है। यहां गंदे पानी के साथ आने वाले मोटे कचरे को अलग किया जाएगा। {दूसरा चरण : स्क्रीनिंग के बाद पानी को पीटीयू यानि प्राइमरी ट्रीटमेंट यूनिट तक पहुंचाया जाएगा। यहां पानी से वह कचरा हटेगा, जो स्क्रीनिंग के बाद बचेगा। पीटीयू में एक 20 से 25 फीट गहरा कुआं बनाया गया है। पीटीयू से पानी को पंप करके दूसरे चरण की स्क्रीनिंग के लिए भेजा जाएगा। यहां बेहद पतली जालियों से इसे गुजारा जाएगा। पानी में मौजूद हर तरह की गंदगी इस स्तर पर निकल जाएगी। हालांकि यह पानी अभी भी आधा ही शुद्ध होगा। {तीसरा चरण : पहले दो चरणों से गुजरकर पानी एसबीआर यानि सीवेज बेस्ट रिएक्शन में पहुंचेगा। यहां पानी को और साफ करने के लिए कैमिकल व ऑक्सीजन का इस्तेमाल होगा। इससे पानी की हर तरह की गंदगी हट जाएगी। {चौथा चरण : इस आखिरी चरण में पानी को अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से गुजारा जाएगा। इससे पानी में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे। इस चरण का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। इंजीनियरने बताया कि जो पानी निकलेगा, उसका पीएच 6 से 6.5 रहेगा। ये पानी पीने लायक तो नहीं होता।

30 जून 2024 को था शुरू करने का दावा सीवेज प्रोजेक्ट इतनी सुस्त रफ्तार से चला है कि इसका कोई भी काम कभी समय पर पूरा नहीं हुआ। बड़े पुल के 7.60 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला प्लांट बनाया गया था। जबकि बाइपास के सीटीपी की क्षमता 14.65 लाख लीटर गंदे पानी को साफ करने की है। दोनों प्लांट को लेकर नपा के अधिकारियों ने दावा किया था कि जून 2024 में यह काम करने लगेंगे। इस समय सीमा का भी पालन नहीं हो पाया। अब दावा है कि एक हफ्ते बाद दोनों प्लांट अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *