Un-official Test: Karun Nair remains unbeaten on 186 on day one dainik bhaskar live updates of india-a and england lions match | अन-ऑफिशियल टेस्ट-करुण नायर पहले दिन 186 रन पर नाबाद लौटे: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए का स्कोर 409/3; जुरेल-सरफराज की फिफ्टी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Un official Test: Karun Nair Remains Unbeaten On 186 On Day One Dainik Bhaskar Live Updates Of India a And England Lions Match

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
करुण नायर ने पहले ही अन-ऑफिशियल टेस्ट में शतक लगा दिया। - Dainik Bhaskar

करुण नायर ने पहले ही अन-ऑफिशियल टेस्ट में शतक लगा दिया।

करुण नायर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अन-ऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन 186 रन पर नाबाद लौटे हैं।उनके साथ ध्रुव जुरेल 82 रन पर खेल रहे हैं। इंडिया-ए से सरफराज खान शतक से चूक गए।

कैंटबरी में करुण और सरफराज की शानदार 181 रन की साझेदारी ने इंडिया-ए को शुरूआती विकेटों के बाद संभाला। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल के साथ नायर ने नाबाद 177 रन जोड़े। पहले दिन स्टंप्स के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 409 रन है। इंग्लैंड लायंस की तरफ से जोश हुल ने 2 और एड्डी जैक ने एक विकेट लिए।

इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया।

इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया।

करुण का शतक

इंग्लैंड लायंस के कप्तान जेम्स रेव ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। इंडिया-ए ने अपना पहला विकेट मात्र 12 रन पर गंवा दिया। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 8 रन पर LBW आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए और जैक की बॉल कैच आउट हुए।

करुण और सरफराज ने पारी संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी हुई। इसे जोश हुल ने सरफराज को आउट कर तोड़ा। सरफराज ने 119 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 92 रन बनाए।

सरफराज के आउट होने के बाद करुण नायर ने शतक लगा दिया। उन्होंने नाबाद 186 रन बनाए और पारी में 24 चौका कर एक सिक्स भी लगाया।

शतक के बाद करुण नायर सेलिब्रेट करते हुए।

शतक के बाद करुण नायर सेलिब्रेट करते हुए।

जुरेल 82 रन पर नाबाद

भारत ए के लिए यशस्वी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और करुण नायर के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एडी जैक ने उन्हें जेम्स रियू के हाथों कैच कराकर आउट किया। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाए। वे करुण के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 177 रन जोड़ चुके हैं।

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने भी फिफ्टी लगाई। जुरेल 82 रन पर नाबाद हैं।

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने भी फिफ्टी लगाई। जुरेल 82 रन पर नाबाद हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *