हिमाचल के गवर्नर को ज्ञापन देते हुए भारतीय जनता पार्टी नेता
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी राजभवन पहुंची। बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे मांग की गई कि विमल नेगी मौत मामले में सबूतों को नष्ट न किया जाए।
.
नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने विमल नेगी मौत मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने, SP शिमला ने जिन अधिकारियों पर जो आरोप लगाए हैं, उन्हें भी CBI जांच के दायरे में लाने और पावर कॉरपोरेशन में हुए भ्रष्टाचार की भी CBI जांच करने की मांग की है।

राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे भाजपा नेता
SP शिमला को बर्खास्त किया जाए: जयराम
जयराम ने कहा, जिस तरह SP शिमला ने मीडिया में आकर मुख्य सचिव, डीजीपी, पूर्व डीजीपी और बीजेपी विधायक पर आरोप लगाए हैं। उनकी बर्खास्तगी होनी चाहिए। उन्होंने डीजीपी पर चिट्टा तस्करों को संरक्षण के आरोप लगाए।
बड़े नेताओं के संरक्षण से पेखुवाला प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकार में बैठे बड़े नेताओं के संरक्षण से पेखुवाला प्रोजेक्ट में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। पूरे प्रदेश में विकास के काम बंद पड़े है। मगर, पेखुवाला प्रोजेक्ट के काम के लिए अफसरों को रात ढाई बजे तक दफ्तर में बैठाया गया।

राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन जाते हुए भाजपा नेता
CM सुक्खू से मांगा इस्तीफा
जयराम ठाकुर ने कहा, अधिकारी एक दूसरे के खिलाफ हो गए और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में हिमाचल सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने CM सुक्खू से इस्तीफा देने की मांग की।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में मुलाकात करते हुए भाजपा नेता
CBI जांच की बात पर मुख्यमंत्री को लपेटा
जयराम ठाकुर ने कहा, सीएम सुक्खू दिल्ली से लौटने के बाद कह रहे हैं कि यदि विमल नेगी का परिवार उनसे कहता तो वह खुद इस केस की जांच सीबीआई को सौंप देते, जबकि विमल नेगी का परिवार पहले दिन से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। उन्होंने सरकार पर इस मामले की जांच को प्रभावित करने और साक्ष्य नष्ट करने के आरोप लगाए।

हिमाचल गवर्नर से राजभवन में मुलाकात करते भाजपा नेता
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम रिकॉर्ड लेने आ गई थी, लेकिन एसपी शिमला ने सीबीआई को रिकॉर्ड देने से इनकार कर दिया।
वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, पार्टी प्रभारी श्रीकांत शर्मा, पार्टी के ज्यादातर विधायक और सांसद भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे।