Belrise shares listed at Rs 100 | बेलराइज का शेयर 11% ऊपर 100 रुपए पर लिस्ट: इश्यू प्राइस 90 रुपए था, ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाती है कंपनी

मुंबई46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
1996 में बनी बेलराइज इंडस्ट्रीज टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, कॉमर्शियल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कंपोनेंट बनाती है। - Dainik Bhaskar

1996 में बनी बेलराइज इंडस्ट्रीज टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, कॉमर्शियल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कंपोनेंट बनाती है।

ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर आज यानी, 28 मई को NSE पर 11% ऊपर ₹100 पर लिस्ट हुए। इसका इश्यू प्राइस 90 रुपए था। वहीं BSE पर शेयर 9.44% ऊपर ₹98.50 पर लिस्ट हुए है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम: उम्मीदों से थोड़े कम पर लिस्टिंग

लिस्टिंग से पहले, बेलराइज के शेयर ग्रे मार्केट में ₹20-21 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। ये 21-23% के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था।

कुछ विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि शेयर ₹110-116 की कीमत पर लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि, बाजार की अस्थिरता के कारण लिस्टिंग अपेक्षाओं से थोड़ा कम रही।

निवेशकों के लिए सलाह: लंबे समय तक होल्ड करें

  • हेंसेक्स सिक्योरिटीज के AVP-रिसर्च, महेश ओझा ने कहा- जिन निवेशकों को IPO में शेयर आवंटित हुए हैं, उन्हें मध्यम से लंबी अवधि के लिए शेयर होल्ड करना चाहिए।
  • लेमन मार्केट्स के गौरव गर्ग ने कहा- कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए यह मध्यम से लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक दांव बन सकता है।

वित्तीय प्रदर्शन: FY24 में ₹323 करोड़ का प्रॉफिट

वित्तीय वर्ष 2024 में, बेलराइज इंडस्ट्रीज ने ₹7,557 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जबकि इसका शुद्ध लाभ ₹323 करोड़ रहा।

हालांकि, दिसंबर 2024 तक नौ महीनों की अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 17.5% घटकर ₹245.5 करोड़ रहा, जबकि राजस्व 0.9% बढ़कर ₹6,013 करोड़ हो गया।

IPO से कर्ज कम होने के बाद कंपनी को ब्याज लागत में बचत होने की उम्मीद है, जो भविष्य में इसकी आय को बढ़ा सकती है।

बेलराइज IPO: 41.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था

₹2,150 करोड़ का IPO 21 मई से 23 मई 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह कुल 41.30 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO पूरी तरह से 23.89 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू था, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल नहीं था। शेयरों की कीमत ₹85 से ₹90 प्रति शेयर के बीच निर्धारित की गई थी।

टू-व्हीलर और EV के कंपोनेंट बनाती है कंपनी

1996 में बनी बेलराइज इंडस्ट्रीज टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, कॉमर्शियल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कंपोनेंट बनाती है। कंपनी की भारत में टू-व्हीलर मेटल कंपोनेंट्स सेगमेंट में 24% हिस्सेदारी है। इस सेगमेंट में बेलराइज इंडस्ट्रीज बाजार की टॉप तीन कंपनियों में से एक है।

कंपनी का बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंड रोवर और रॉयल एनफी मोटर्स जैसी कंपनियों के साथ इसके लॉग टर्म बिजनेस है। बेलराइज इंडस्ट्रीज के देश के 8 राज्यों में 15 मेन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

कंपनी के ऑटोमोटिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में चेसिस सिस्टम, एग्जॉस्ट सिस्टम, बॉडी-इन-व्हाइट पार्ट्स, पॉलीमर कंपोनेंट, बैटरी कंटेनर, सस्पेंशन और स्टीयरिंग कॉलम में 1,000 से अधिक अलग-अलग उत्पाद शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *