mrbeast-joins-billionaire-club-as-net-worth-hits-1bn | यूट्यूबर को हर महीने 427 करोड़ रुपए की कमाई: 26 साल की उम्र में मिस्टर बीस्ट अरबपति बने, अब मंदिर में वीडियो बनाने पर विवाद में फसे


मुंबई5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फोर्ब्स 2024 की लिस्ट में मिस्टर बीस्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर थे।  - Dainik Bhaskar

फोर्ब्स 2024 की लिस्ट में मिस्टर बीस्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर थे। 

मेक्सिको के मंदिर से जुड़े वीडियो को लेकर विवादों में घिरे बिलेनियर यूट्यूबर और बिजनेसमैन मिस्टर बीस्ट हर महीने 427 करोड़ रुपए कमाते हैं।

2024 में वे 26 साल की उम्र में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए थे। अभी उनकी नेटवर्थ 8,500 करोड़ रुपए के करीब है। सेलेब्रिटी नेटवर्थ के मुताबिक वे दुनिया के 8वें सबसे युवा अरबपति हैं।

मैक्सिको माया मंदिर वीडियो से विवाद में फसे

मिस्टर बीस्ट ने मैक्सिको के माया मंदिर में आई सर्वाइव्ड 100 आवर्स इन एन एंशिएंट वीडियो शूट किया था। इसने 60 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए।

मैक्सिको के राष्ट्रीय पुरातत्व संस्थान (INAH) ने मिस्टर बीस्ट पर आरोप लगाया कि उन्हें केवल फिल्मिंग की अनुमति थी, लेकिन उन्होंने कंटेंट को मुनाफे के लिए इस्तेमाल किया और विज्ञापन किया।

इसके जवाब में मिस्टर बीस्ट ने कहा हमने मैक्सिकन और माया संस्कृति का सम्मान किया। यह वीडियो दुनिया को उनकी संस्कृति से जोड़ने के लिए था। उन्होंने दावा किया कि सरकारी एजेंसियों, पुरातत्वविदों और साइट प्रतिनिधियों की मौजूदगी में फिल्मिंग हुई।

फोर्ब्स 2024 की लिस्ट में मिस्टर बीस्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर थे।

फोर्ब्स 2024 की लिस्ट में मिस्टर बीस्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर थे।

12 साल की उम्र में शुरू किया था यूट्यूब चैनल

7 मई 1998 को अमेरिका के कंसास में जन्में मिस्टर बीस्ट ने महज 12 साल की उम्र में ‘MrBeast6000’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था। शुरुआती दिनों में वे गेमिंग और दूसरे यूट्यूबर्स की कमाई का अनुमान लगाने जैसे वीडियो बनाते थे, लेकिन 2017 में 1 लाख तक गिनती करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद उनकी किस्मत बदल गई।

मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर सबसे बड़े क्रिएटर

मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर सबसे बड़े क्रिएटर्स में से एक हैं। उनके यूट्यूब पर 396 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X और इंस्टाग्राम 50 मिलियन से ज्यादा पर फॉलोअर्स हैं।

मिस्टर बीस्ट ने महज 12 साल की उम्र में यूट्यूब चैनल शुरू किया था।

मिस्टर बीस्ट ने महज 12 साल की उम्र में यूट्यूब चैनल शुरू किया था।

इंटरव्यू में कहा था, मैं सिर्फ कागज पर अरबपति

मिस्टर बीस्ट ने इसी साल फरवरी में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि वे सर्फ कागजों पर अरबपति हैं। उन्होंने कहा मैं पेपर पर तो अरबपति हूं, लेकिन बैंक अकाउंट में 10 मिलियन डॉलर (8.3 करोड़ रुपए) भी नहीं हैं। महीने का जितना खर्च है, उतना ही खुद को सैलरी देता हूं।

मरने से पहले सारा पैसा दान करेंगे मिस्टर बीस्ट

2019 में मिस्टर बीस्ट ने ट्वीट कर कहा था, मेरा लक्ष्य पैसा कमाना है, लेकिन मरने से पहले हर पैसा दान कर दूंगा। इसके बाद 2023 में उन्होंने कहा कि अमीरों को दूसरों की मदद करनी चाहिए। मैं यही करूंगा। मेरा हर पैसा दान किया जाएगा।

उनका फूड और बेवरेज बिजनेस भी है…

  • फूड और बेवरेज: मिस्टर बीस्ट ने फीस्टेबल्स (Feastables) चॉकलेट ब्रांड और मिस्टरबीस्ट बर्गर्स नाम से एक वर्चुअल रेस्तरां चेन भी चलाते हैं।
  • टेलीविजन: उनकी रियलिटी सीरीज “बीस्ट गेम्स” प्राइम वीडियो पर दिसंबर 2024 में लॉन्च हुई थी। इसनें 50 मिलियन व्यूज और100 मिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया।
  • लेखन: मिस्टर बीस्ट ने बेस्टसेलिंग लेखक जेम्स पैटरसन के साथ मिलकर 2026 में रिलीज होने वाली एक थ्रिलर नॉवेल की घोषणा की है।
  • परोपकार: उन्होंने “बीस्ट बर्गर” और समुद्र सफाई जैसे परोपकारी प्रोजेक्ट्स शुरू किए, जिसने उन्हें वैश्विक प्रशंसा दिलाई।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *