Kullu Dohlunala Toll Plaza Protest News Update | कुल्लू में फोरलेन पर चौथा टोल प्लाजा: डोहलूनाला में जल्द होगा शुरू, लोग बोले- प्लाजा नहीं लगने देंगे – Patlikuhal News


कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर डोहलूनाला टोल प्लाजा जल्द ही शुरू होने जा रहा है। एनएचएआई मंडी इकाई के परियोजना निदेशक वरुणचारी ने इसकी पुष्टि की है। टोल प्लाजा को लेकर एनएचएआई ने स्पष्ट किया कि इसे एक्ट के प्रावधानों के तहत विशेष अनुमति से स्थापित किया गया

.

टकोली और डोहलूनाला टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर से कम है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण मंत्रालय से विशेष अनुमति प्राप्त की गई है। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर कुल चार टोल प्लाजा स्थापित किए गए हैं। गड़ामोडा, डेहर और टकोली में पहले से ही फास्ट टैग के माध्यम से टोल वसूला जा रहा है। डोहलूनाला टोल प्लाजा कुल्लू जिले का एकमात्र टोल प्लाजा है।

टोल प्लाजा शुरू होने के बाद देश भर से आने वाले पर्यटक वाहनों समेत स्थानीय वाहन चालकों को चार जगह टोल शुल्क देना होगा। इस फैसले के विरोध में स्थानीय संघर्ष समिति ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजगीर महंत ने बताया कि कुल्लू मनाली के बीच कोई फोरलेन रोड नहीं है। टू लेन रोड़ की हालत खस्ता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि टू लेन पर कोई टोल प्लाजा नहीं लगने देंगे। यदि टोल प्लाजा शुरू किया जाएगा तो कुल्लू मनाली की पूरी जनता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *