DMart Q4 Results 2025 Update; Share Price Dividend | Net Profit Revenue | डी-मार्ट को चौथी तिमाही में ₹551 करोड़ का मुनाफा: कमाई 17% बढ़कर ₹14,897 करोड़, इस साल 14% चढ़ा कंपनी का शेयर

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिटेल चेन डी-मार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 551 करोड़ रुपए का मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 2.13% कम हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹563 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

जनवरी-मार्च तिमाही में डी-मार्ट ने संचालन से ₹14,872 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया, सालाना आधार पर यह 17% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने ₹12,727 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं के बेचने से मिलने वाला पैसा रेवेन्यू या राजस्व होता है।

एक साल में 12% गिरा डी-मार्ट का शेयर

नतीजे जारी करने से एक दिन पहले यानी शुक्रवार, 2 मई को एवेन्यू सुपरमार्ट (डी-मार्ट) का शेयर 145 रुपए (3.45%) गिरकर 4,055 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर 5 दिन में 8.35%, एक महीने में 2.47% और एक साल में 12.08% गिरा है। हालांकि, बीते 6 में यह 2.77% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 13.87% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट के फाउंडर हैं दमानी

सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी हैं। उन्होंने डी-मार्ट की शुरुआत 2002 में मुंबई के पवई इलाके से की थी। यहां उन्होंने डी-मार्ट का पहला स्टोर ओपन किया था। 1999 में दमानी ने नई मुंबई के नेरुल में ‘अपना बाजार’ की एक फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी, पर उन्हें यह मॉडल जमा नहीं था।

डी-मार्ट ने 2017 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था

डी-मार्ट सुपरमार्केट चेन को एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (ASL) ऑपरेट करती है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के CEO नेविल नोरोन्हा हैं। 68 साल के राधाकिशन दमानी की कंपनी डी-मार्ट ने 2017 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था।

डी-मार्ट 21 मार्च 2017 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, उस दिन कंपनी मार्केट कैप 39,988 करोड़ रुपए था। अब कंपनी का मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *