श्रमिकों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी देते अधिकारी
झांसी में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने श्रमिकों को सरकार की ओर से मिलने वाले लाभों की जानकारी पहुंचाने के लिए योजनाओं का व्यपाक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा मई माह श्रमवीरों को सराहने का दिन है। कहा कि श्रमिकों का पंजीकरण भी
.

कैंप का शुभारंभ करते अधिकारी व जन प्रतिनिधि
मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कहा कि श्रमिक समाज के अभिन्न अंग हैं और किसी भी समावेशी विकास यात्रा की नींव श्रमिकों के परिश्रम पर टिकी होती है। राज्य एवं केन्द्र सरकार श्रमिकों की सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनपद में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए कई जनहितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शासन के प्रयासों से केवल श्रमिकों को ही नहीं बल्कि उनके परिजनों को भी सम्मानजनक और समृद्ध जीवन जीने के लिए संबल प्राप्त हो रहा है।

लाभार्थियों को योजना के चेक दिए
ये दिए निर्देश
मंडलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि श्रम विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी होर्डिंग के माध्यम से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक भी योजनाओं का श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हुए लाभ ले सकें। उन्होंने श्रमिकों कि बच्चों के अध्ययन के लिए जनपद ललितपुर में अटल आवासीय विद्यालय की जानकारी देते हुए बताया कि वहां अध्ययन कर रहे बच्चों की प्रतिभा देखने लायक है।

लाभार्थी को चेक प्रदान करतीं MLC रमा निरंजन
श्रम दिवस मनाया
श्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को आधार मानकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी श्रमिक योजनाओं से वंचित न रहे ये सरकार की मंशा है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गांव में सचिवालय बने हैं, सभी सचिवालयों में श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक श्रमिक योजनाओं का लाभ उठा सकें।