8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गाजा में हवाई हमले में 35 लोगों की रविवार (26 मई) को मौत हो गई। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया हमला इजरायल ने किया है। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं।
CNN की खबर के मुताबिक, गाजा के अधिकारियों और फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा हमला विस्थापित लोगों का शिविर पर हुआ।
गाजा के सरकारी कार्यालय ने कहा, इजरायली कब्जे वाली सेना ने इन क्षेत्रों को सेफ जोन घोषित किया था। लेकिन जब विस्थापितों को यहां पर रखा गया तो हमला किया गया।
वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमले की पुष्टि की और कहा कि उसने राफा में हमास कंपाउंड पर हमला किया, जिसमें कुछ समय पहले हमास के महत्वपूर्ण आतंकवादी काम कर रहे थे।
IDF ने यह भी कहा कि उन रिपोर्टों से हमले के बाद लगी आग के कारण कई नागरिकों को नुकसान पहुंचा है। इसकी जांच की जा रही है।

हमास की अल-कासिम बिग्रेड ने तेल अवीव में हमला किया था।
इससे पहले हमास ने इजराइल पर 8 मिसाइलें दागीं थीं
रविवार को ही हमास की अल-कासिम बिग्रेड ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव में बड़ा मिसाइल हमला किया था। हमास की रक्षा शाखा अल-कासिम बिग्रेड ने कहा था कि इजराइली नरसंहार के जवाब में ये कार्रवाई हुई है। बाद में इजराइली सेना ने भी माना कि राफा से 8 रॉकेट दागे गए थे।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसे जनवरी के बाद से इजराइल पर हमास का पहला बड़ा हमला माना जा रहा है। हमास अल-अक्सा टीवी ने बताया कि रॉकेट हमले गाजा पट्टी से किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने संभावित हमलों की चेतावनी देते हुए कई शहरों में सायरन बजाया था।
पिछले 5 महीने से तेल अवीव में कभी सायरन की आवाज नहीं सुनी गई थी। ऐसे में आज अचानक सायरन बजने को लेकर इजराइली सेना ने शुरुआत में कोई खास जानकारी नहीं दी थी। लेकिन बाद में उसने कहा था कि 8 रॉकेट हमले किए गए थे।
इजराइली सेना ने कहा था कि राफा से हमले सेंट्रल इजराइल पर किए गए थे। वे इनमें से कई हमलों को रोकने में सफल हुए। इस बीच इजराइली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने कहा है कि उन्हें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
इजराइली सैनिकों को बंधक बनाने का किया था दावा
इससे पहले शनिवार को अल-कासिम बिग्रेड ने इजराइली सेना को गाजा में कई इजराइली सैनिकों के बंधक बनाए जाने का दावा किया था। शनिवार को हमास की अल-कासिम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबु उबैदा ने एक रिकॉर्डेड मैसेज के जरिए इसकी जानकारी दी।
हमास के प्रवक्ता उबैदा ने दावा किया था कि उसके लड़ाकों ने शनिवार को उत्तरी गाजा के जबालिया में लड़ाई के दौरान कई इजराइली सैनिकों को मार डाला है और कुछ को पकड़कर बंधक बना लिया है। हालांकि, कितने सैनिकों को अगवा किया गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, उबैदा ने कहा कि हमलों के बीच हमारे लड़ाकों ने यहूदी फोर्स के लिए एक सुरंग में जाल बिछाया। जैसे ही वे टनल में दाखिल हुए हमने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान कुछ इजराइली सैनिक की मौत हो गई, वहीं कई घायल भी हुए। बाद में बाकी यहूदी फोर्स वहां से पीछे हट गई।