मेहसाणा में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के कुल 1051 लोग लॉन्ग एंड शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे हैं।
गुजरात के मेहसाणा में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के कुल 1051 लोग लॉन्ग एंड शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे हैं। इनमें से 249 लोग पिछले महीने ही पाकिस्तान से यहां आए हैं। हालांकि, अब जब भारत ने पाकिस्तानियों को वापस भेजने का अल्टीमेटम दे दिया है तो ये
.
भले ही सरकार गोली मार दे, हम वापस नहीं जाएंगे मेहसाणा के इंदिरानगर में रहने वाले रामसिंह ठाकोर ने कहा- हमने पाकिस्तान में कई वर्षों तक यातनाएं सहीं और बाद में 2018 में अपने परिवार के साथ भारत आ गए। हम पाकिस्तान में अनेक कष्ट सहने के बाद यहां आए हैं। भले ही सरकार हमें यहां गोली मार दे, लेकिन हमें पाकिस्तान न भेजे। पाकिस्तान में हमारी बहनों-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल है। उन पर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव डाला जाता है।

बच्चों को शिक्षित कर उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए यहां इसी के चलते हम उनकी सुरक्षा और अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए यहां आए हैं। अब सरकार हमें वापस भेज रही है, जबकि हम वहां से अपना सबकुछ छोड़कर आए हैं। मेरी बेटी 2024 में आएगी। हमारे परिवार के 26 सदस्य यहां रहते हैं। पाकिस्तान में स्थिति पहले से भी बदतर हो चुकी है।
हमें यहां कोई परेशानी नहीं है। हम खेतों में मजदूरी कर परिवार पाल रहे हैं। मेहसाणा में 100 से अधिक हिंदू पाकिस्तानी परिवार रहते हैं। हम लोग पाकिस्तान के सिंध में रहते थे। भारत ने अब सिंधु नदी का पानी रोकने का फैसला किया है। इससे वहां के हालात और खराब हो जाएंगे, क्योंकि, वहां के लोग इसी नदी पर निर्भर हैं।

मेहसाणा में 1039 हिंदू और 12 मुस्लिम शरणार्थी हैं अहमदाबाद के बाद मेहसाणा में पाकिस्तानी हिंदुओं की तादाद सबसे अधिक है। यहां 1039 हिंदू और 12 मुस्लिम शरणार्थी हैं । इनमें 6 मुस्लिम और 790 हिंदू शरणार्थी लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं। जबकि 6 मुस्लिम और 249 हिंदू शरणार्थी शॉर्ट टर्म वीजा पर हैं।
इसके अलावा 1 मार्च के बाद अल्पकालिक वीजा पर आए 249 लोग कुकस और लखवाड़ में रह रहे हैं। उनका 45 दिन का वीजा समाप्त हो गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि वीजा रिन्यू होगा या नहीं।

पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को परेशान न किया जाए: हर्ष सांघवी केंद्र सरकार के आदेश के बाद गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने पाकिस्तान से आए लोगों को 48 घंटे के भीतर वापस लौटने का आदेश दिया गया है। हालांकि, यह भी साफ किया है कि जो पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी हैं, जो पाकिस्तान में हुए अत्याचार से तंग होकर आए हैं। उन्हें परेशान नहीं किया जाए। इन हिंदू शर्णार्थियों को चिंता नहीं करनी चाहिए।