एसएएफ की आठवीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक धनीराम सिंह उईके और आरक्षक प्रेमपाल की थोड़े-थोड़े समय के अंतर से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दोनों ने एक साथ बीयर पी थी। एक जवान की गाड़ी की डिक्की में बीयर की खाली केन और ग्लास मिले हैं। दोनों में से जह
.
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात बीयर पीने के साथ धनीराम घर चला गया था और प्रेमलाल ड्यूटी पर। रात साढ़े 10 बजे के आसपास धनीराम की हालत बिगड़ी गई। परिजन अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। देर रात प्रेमलाल की भी अचानक हालत बिगड़ गई। रविवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।