Celebs furious over Pahalgam terrorist attack, SANJAY DUTT SAID, we are not staying quite | पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के सेलेब्स: संजय दत्त बोले- चुप नहीं बैठेंगे, हमले के बाद अमिताभ बच्चन की पोस्ट का बन रहा है मजाक

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। वहीं अमिताभ बच्चन, अजय देवगन से लेकर कमल हासन समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है। संजय दत्त ने नरेंद्र मोदी को टैग कर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि अब हम चुप नहीं रहेंगे और न ही इसे माफ किया जाएगा। वहीं इस आतंकी हमले के बाद अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट मजाक का मुद्दा बन गई है।

संजय दत्त ने आतंकी हमले पर लिखा है, उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, उन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाब देना होगा। मैं प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी और होम मिनिस्टर अमित शाह और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से विनती करता हूं कि उन्हें वो दें, जो वो डिजर्व करते हैं।

अजय देवगन ने लिखा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। पीड़ित और उनके परिवार निर्दोष थे और जो हुआ वह बेहद दिल दहला देने वाला है और पूरी तरह गलत है। मेरी संवेदनाएं और दुआएं उनके साथ हैं।

अमिताभ बच्चन की पोस्ट का बन रहा है मजाक

आतंकी हमले की खबर आने के बाद अमिताभ बच्चन ने देर रात अपने ऑफिशियल X अकाउंट से सिर्फ ट्वीट का नंबर डाला और कुछ भी नहीं लिखा। कुछ लोग इस पोस्ट को खामोशी कह रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जया बच्चन के पॉलिटिकल करियर के चलते अमिताभ बच्चन ने आतंकी हमले पर विचार नहीं रखे।

इन सेलेब्स ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की-

अक्षय कुमार की पोस्ट।

अक्षय कुमार की पोस्ट।

कमल हासन की पोस्ट।

कमल हासन की पोस्ट।

रवीना टंडन की पोस्ट।

रवीना टंडन की पोस्ट।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है। फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकियों ने उनके नाम पूछे और कलमा भी पढ़वाया। इनमें एक UP के शुभम द्विवेदी थे, जिनका नाम पूछने के बाद आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी। मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *