11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एक बार फिर माय एफ़ एम पर सुनाई देगी दुबई की रौनक, क्योंकि दो ज़िंदादिल आरजे – अर्चना और शुभि – निकल पड़ी हैं एक मज़ेदार और यादगार गर्ल्स ट्रिप पर! इस बार ट्रिप में है कुछ ज़्यादा खास। डेस्टिनेशन दुबई – सीजन 4 लौट आया है एक नए अंदाज़ में, और इस बार सब कुछ है थोड़ा ज़्यादा खास, थोड़ा ज़्यादा एडवेंचर से भरा।
जैसे ही दोनों आरजे ने दुबई की ज़मीन पर कदम रखा, उनके दिल से निकल पड़ा – “कमाल है दुबई, बेमिसाल है दुबई!”
एडवेंचर, एंटरटेनमेंट और लाजवाब फूड- सब कुछ एक साथ इस सीज़न की शुरुआत में अर्चना और शुभि ने एक्सप्लोर किया आर्टे म्यूज़ियम और हाउस ऑफ़ हाइप एडवेंचर, एंटरटेनमेंट और फ्लेवरफुल फूड का ये सिलसिला अभी और परवान चढ़ेगा क्योंकि दुबई का हर बेमिसाल रूप होगा इस गर्ल्स ट्रिप का हिस्सा।
हर पल की झलक सोशल मीडिया पर इस पूरी ट्रिप के हर अपडेट का वीडियो मिलेगा आरजे अर्चना और शुभि के सोशल मीडिया हैंडल्स पर, साथ ही माय एफ़ एम के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी – जहां हर दिन होगी नए अपडेट्स, वीडियो और मज़ेदार किस्सों की बारिश।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे https://bit.ly/3Eqvo8e