Kaithal- Guhla BDPO in Kaithal- passed UPSC exam- in second attempt, find 687 rank | कैथल की ‌BDPO ने पास की UPSC परीक्षा: समिता को दूसरे प्रयास में मिली सफलता; महाराष्ट्र की रहने वाली, पति रक्षा मंत्रालय में अधिकारी – Kaithal News

हरियाणा के कैथल जिले के गुहला में बीडीपीओ के पद पर तैनात समिता पुंजा कातकंडे ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उन्होंने इस परीक्षा में 687वीं रैंक हासिल की है। इस समय वे कैथल के गुहला में ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रह

.

बातचीत में समिता पूंजा ने बताया कि उनकी शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रही है। 2021 में उन्होंने हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा दी थी और इसे पास करके वे एचसीएस अधिकारी के तौर पर गुहला में अधिकारी बनी थी। तभी से यही पर कार्यरत हैं।

अब उन्होंने अपनी ड्यूटी करते हुए 2024 में यूपीएससी के लिए अप्लाई किया था और वे इस प्रयास में सफल हुई हैं। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने यूपीएससी के लिए 2020 में ट्राई किया था, लेकिन पहले प्रयास में वे सफल नहीं हो पाई थी। अब दूसरे प्रयास में उन्हें 687वें रैंक के साथ यह सफलता मिली है।

बधाई देते स्टाफ के मेंबर।

बधाई देते स्टाफ के मेंबर।

पति ने किया सहयोग

बीडीपीओ समिता ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके पति राजेश कुमार ठाकुर का विशेष सहयोग रहा है, जो इस समय मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में सेक्शन ऑफिसर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। उनकी शादी 2023 में हुई थी। अभी तक उनका कोई बच्चा नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पढ़ाई और ड्यूटी उन्होंने एक साथ की है। जिस समय उनका यूपीएससी का एग्जाम था तो उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी ड्यूटी से छुट्टी ले ली थी। इसमें डीसी और एडीसी कैथल ने भी उनका काफी सहयोग किया।

नहीं मिला कार्यक्रमों में जाने का समय

अपनी पढ़ाई का तरीका बताते हुए उन्होंने कहा कि ड्यूटी और पढ़ाई के अलावा उन्हें कई बार विशेष कार्यक्रमों में भी जाने का समय नहीं मिलता था। उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया था कि वे यूपीएससी क्लियर करने के बाद ही अन्य कार्यों की तरफ ध्यान देंगी। अब उनका सपना साकार हुआ है। बीडीपीओ कार्यालय में स्टाफ मेंबर शुभम कुमार, सुभाष पटवारी, गुरमीत स्टेनो, अश्विनी क्लर्क और ग्राम सचिवों ने उनको इस सफलता पर बधाई दी। उनको मिठाई खिलाकर प्रसन्नता का इजहार किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *