Muzaffarpur Slum House Fire Accident Photos Video Update | Dailt Basti | बिहार के मुजफ्फरपुर में बस्ती में आग, 5 की मौत: मृतकों में 4 बच्चे, 15 बच्चे अभी लापता; दर्जनों घर जलकर राख हुए – Muzaffarpur News

बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को दलित बस्ती में आग लगने के बाद की तस्वीरें।

बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार एक दलित बस्ती के 50 से अधिक घरों में आग लग गई। हादसे में 4 बच्चे समेत 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत की है।

.

बताया जा रहा है कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते पूरे झुग्गी के इलाके में फैल गई।

मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया,

QuoteImage

गांव के गोलक पासवान में घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक तेज हवा की वजह से आग काफी तेजी से फैल गई। आग लपेटें ज्यादा तेज थी। जिस कारण बच्चे डर गए। बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आ गए।

QuoteImage

डीएम ने आगे बताया कि ‘आग लगने से 4 बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर एसडीएम को भेजा गया है। मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और 2 दिनों तक लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है।’

हादसे की 3 तस्वीरें…

आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई है।

आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई है।

पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि बच्चे और बुजुर्ग भाग नहीं पाए और आग की चपेट में आ गए।

बताया जा रहा है कि बच्चे और बुजुर्ग भाग नहीं पाए और आग की चपेट में आ गए।

बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच

स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान नामक व्यक्ति के 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र 12 साल, आठ साल और नौ साल है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई है। अग्निशमन की टीम मौके पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी है। दर्जनों घर जलकर राख हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज रही है।

समय से नहीं पहुंची अग्निशमन की टीम और पुलिस

ग्रामीण राकेश ने बताया कि ‘जब आग लगी तो थाने को दी गई, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। अग्निशमन की टीम भी जब मौके पर पहुंची, तब तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया था। एक साथ चार बच्चे की झुलसने से मौत हो गई है। हालांकि 15 बच्चे अब तक लापता है। इन बच्चों की खोजबीन की जा रही है।’

खबर लगातार अपडेट हो रही है…

———————————————

बिहार में आग हादसे से जुड़ी ये भी पढ़ें…

चाय-नाश्ता की दुकान में आग के बाद फटे 6 सिलेंडर:दमकल की 3 गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, 4 दुकानें जलकर राख

मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके में बुधवार सुबह एक भुजा दुकान में अचानक आग लग गई। इसके बाद दुकान में रखे एक सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। देखते-देखते आग ने आसपास के तीन दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद करीब आधा दर्जन एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। पूरी खबर पढ़ें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *