PM Narendra Modi Yamunanagar Visit; Who Is Rampal Kashyap | रामपाल का 14 साल का व्रत हुआ पूरा: मोदी से मिलने के लिए 14 साल तक नहीं पहने जूते, पीएम ने खुद झुककर पहनाए जूते – Yamunanagar News

पीएम नरेंद्र मोदी कैथल के रामपाल कश्यप को जूते पहनाते हुए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यमुनानगर में रामपाल कश्यप को जूते पहनाए। रामपाल ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक मोदी पीएम नहीं बन जाते और उनसे खुद नहीं मिल लेते, तब तक जूते नहीं पहनेंगे। इस इंतजार में 14 साल तक नंगे पांव रहे।

.

मोदी हरियाणा के हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन और यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान वे कैथल के रहने वाले रामपाल से मिले। बातचीत के दौरान पीएम ने कहा, ‘ऐसा व्रत दोबारा ना करें।’ मोदी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

मोदी ने पहनाए जूते, 3 फोटो में देखिए…

मोदी ने नए जूते रामपाल को पहनने के लिए दिए।

मोदी ने नए जूते रामपाल को पहनने के लिए दिए।

रामपाल कश्यप जब जूते पहन रहे थे तो मोदी ने नीचे झुककर उनकी फीते बांधने में मदद की।

रामपाल कश्यप जब जूते पहन रहे थे तो मोदी ने नीचे झुककर उनकी फीते बांधने में मदद की।

मोदी रामपाल से 10 मिनट मिले।

मोदी रामपाल से 10 मिनट मिले।

मोदी ने लिखा- रामपाल को जूते पहनाने का अवसर मिला मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा- “हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाय किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।”

अब पढ़िए वीडियो में क्या….नंगे पांव आने से लेकर PM से बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो करीब 1 मिनट 22 सेकेंड का है, जिसमें पहले रामपाल कश्यप नंगे पांव आते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी से मुलाकात करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अरे भाई आपने ऐसा क्यों कर दिया। इसके बाद रामपाल ने बताया कि उन्होंने 14 साल से जूते नहीं पहने। इस पर पीएम मोदी ने रामपाल को जूते पहनाए। साथ ही कहा कि आज हम आपको जूते पहना रहे हैं, बाद में फिर ऐसा नहीं करना।

इस पर रामपाल ने कहा नहीं-नहीं। मोदी ने कहा कि काम करना चाहिए, ऐसा क्यों कर रहे हो कि अपने आपको कष्ट दे रहे हो। जूते पहनने के बाद पीएम ने पूछा कि ठीक से आ गया क्या, इस पर रामपाल ने जवाब दिया हां। पीएम मोदी ने रामपाल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि चलिए जूते पहनते रहना।

रामपाल मोदी से मुलाकात के लिए जाते हुए।

रामपाल मोदी से मुलाकात के लिए जाते हुए।

रामपाल ने कहा-मुझे साक्षात भगवान मिल गए PM के जूते पहनाने पर रामपाल ने कहा कि मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। मुझे साक्षात भगवान मिल गए। मैंने 14 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक देश में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार और मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक पैर में जूते नहीं डालूंगा।

रामपाल जब पीएम से मिलने के लिए जा रहे थे तो तब भी वह नंगे पांव थे।

रामपाल जब पीएम से मिलने के लिए जा रहे थे तो तब भी वह नंगे पांव थे।

———————-

PM के हरियाणा दौरे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….

PM बोले- मुसलमानों से हमदर्दी, तो मुस्लिम अध्यक्ष बनाए कांग्रेस:वक्फ कानून का सही इस्तेमाल होता तो मुसलमानों को पंचर बनाने की जरूरत नहीं पड़ती

PM मोदी ने हरियाणा CM की तारीफ की:बोले- पहले नौकरियों के लिए जमीन-जेवर बिक जाते थे, नायब सैनी ने इसका इलाज किया

हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइट की टाइमिंग क्या, किराया कितना, बुकिंग कैसे होगी, पढ़ें

PM ने जिस थर्मल प्लांट को झारखंड शिफ्ट करने को कहा, आज हरियाणा में शिलान्यास किया

हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *