Volkswagen Tiguan R-Line launched at ₹ 48.99 lakh | फॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन ₹48.99 लाख में लॉन्च: प्रीमियम SUV में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर


नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फॉक्सवैगन इंडिया ने 14 अप्रैल (सोमवार) को भारत में अपनी फुल साइज SUV टिग्वान आर-लाइन का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने टिग्वान आर-लाइन की शुरुआती कीमत 48.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है।

भारत में फॉक्सवैगन डीलरशिप नेटवर्क पर 23 अप्रैल 2025 से टिग्वान आर-लाइन की डिलीवरी शुरू होगी। जर्मन कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इसके साथ ही न्यू जनरेशन SUV के इंजन और कलर ऑप्शन की जानकारी भी शेयर कर दी गई थी।

टिग्वान आर-लाइन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसे ओरिक्स व्हाइट पर्ल, ओएस्टर सिल्वर मैटेलिक, परसिम्मोन रेड मैटेलिक, सिप्रेसियोनो ग्रीन मैटेलिक, नाइटशेड ब्लू मैटेलिक और ग्रेनाडिल्ला ब्लैक मैटेलिक टोटल 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

कार में सेफ्टी के लिए 21 लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका मुकाबला जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा। भारत में इन्हें कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा।

टिग्वान आर-लाइन: डिजाइन

टिग्वान आर-लाइन में ट्विन-पॉड LED हेडलाइट्स और डीआरएल स्ट्रिप्स मिलेंगे। हेडलाइट्स को ग्लॉस ब्लैक ट्रिम से जोड़ा गया है। फ्रंट बंपर पर डायमंड शेप में एयर इनटेक चैनल दिए हैं।

कार में डुअल-टोन 20-इंच एलॉय व्हील्स, आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स टर्न इंडिकेटर्स और रूफ रेल्स भी दिया गया है। इसके रियर में पिक्सेलेटेड एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और टेलगेट दिए गए हैं।

टिग्वान आर-लाइन की लेंथ 4,539 mm, चौड़ाई 1859 mm, हाइट 1656 mm है। इसका व्हीलबेस 2,680 mm है।

टिग्वान आर-लाइन की लेंथ 4,539 mm, चौड़ाई 1859 mm, हाइट 1656 mm है। इसका व्हीलबेस 2,680 mm है।

इंटीरियर डिजाइन, सेफ्टी और फीचर्स

टिग्वान आर-लाइन में ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ डैशबोर्ड और दरवाजों पर डैशबोर्ड और दरवाजों पर ब्लू एक्सेंट डिजाइन दिया गया है। डैशबोर्ड में लंबी लाइटिंग एलिमेंट स्ट्रिप दी गई है। फीचर की बात करें तो कार में 12.9-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है।

कार में मसाज फंक्शन और लम्बर सपोर्ट के साथ स्पोर्टी सीटें, एयर-केयर क्लाइमेट्रॉनिक (3-जोन एयर-कंडीशनिंग), पार्क असिस्ट प्लस, दो स्मार्ट फोन के लिए इंडक्टिव चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टिग्वान आर-लाइन में 12.9-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 3-स्पोक स्टीयरिंग दिया है।

टिग्वान आर-लाइन में 12.9-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 3-स्पोक स्टीयरिंग दिया है।

सेफ्टी के लिए कार में 9 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। कार में हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे 21 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर दिए गए हैं।

टिग्वान आर-लाइन: इंजन

न्यू जनरेशन टिग्वान आर-लाइन में परफॉर्मेंस के लिए 2.0-लीटर TSI EVO टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204hp और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार में 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *