फेसबुक पर लाइव आकर बोलते हुए अभी धीमान।
कांगड़ा में देहरा के डाडासीबा में एक युवक ने सोमवार को फेसबुक पर लाइव आते हुए जहर खा लिया। अभी धीमान नाम के इस युवक को पहले डाडासीबा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
.
घटना के दौरान युवक के भाई परीक्षित धीमान ने अस्पताल से फेसबुक लाइव किया। अभी धीमान का कहना है कि डाडासीबा चौकी के पुलिसकर्मियों और कुछ कांग्रेस नेताओं ने उसे और उसके परिवार को झूठे मामले में फंसाया है। मानसिक दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया।

अभी धीमान के भाई ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ASI जिम्मेदार होगा।

जहर खाने के बाद रोता हुआ युवक अभी धीमान।
युवक ने जान को खतरा बताया था
कुछ दिन पहले अभी धीमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उसने अपनी जान को खतरा बताया था। इसी दौरान पुलिस चौकी में हुए एक झगड़े का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस ने अभी धीमान के भाई अभिषेक कुमार समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया था।
अभिषेक खुद को पत्रकार बताता है। अन्य आरोपियों में अंकुश उर्फ होंड़ो, आशु और अंकू शामिल हैं। इन पर शराब के नशे में गाली-गलौज, मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं।