MI Vs DC Fantasy Team | Mumbai Indians vs Delhi Capitals | DC Vs MI फैंटेसी-11: हार्दिक MI के टॉप विकेट टेकर चुन सकते हैं कप्तान; एक केएल राहुल को उप कप्तान बना सकते हैं

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 29 वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली में खेला जाएगा।

विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और रायन रिकल्टन को चुन सकते हैं। विकेटकीपर

  • केएल राहुल IPL 2025 के खेले 3 मैचों में 169.72 की स्ट्राइक से 185 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।
  • रायन रिकल्टन IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 150.00 की स्ट्राइक से 108 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर फाफ डु प्लेसिस, सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा को चुन सकते हैं।

  • फाफ डु प्लेसिस IPL 2025 के खेले 3 मैचों में 155.77 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 81 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी शामिल है।
  • सूर्य कुमार यादव IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 150.76 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 199 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
  • तिलक वर्मा IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 133.63 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 151 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या को चुन सकते हैं।

  • अक्षर पटेल IPL 2025 के खेले 4 मैचों में 161.11 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 58 रन बनाए हैं। वहीं 9.83 की इकोनॉमी से गेंदबाजी भी की है।
  • हार्दिक पंड्या IPL 2025 के खेले 4 मैचों में 8.57 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 10 विकेट लिए हैं। वहीं 168.75 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए हैं।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को चुन सकते हैं।

  • मिचेल स्टार्क IPL 2025 के खेले 4 मैचों में 9.48 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं।
  • ट्रेंट बोल्ट IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 9.39 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं।
  • जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के खेले 1 मैच में 7.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। हालांकि, उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली है।
  • कुलदीप यादव IPL 2025 के खेले 4 मैच में 5.56 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुने?

सूर्य कुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि केएल राहुल को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *