Christian community celebrates Palm Sunday | ईसाई समाज ने मनाया खजूर रविवार: यरूशलेम में यीशु के प्रवेश की याद में निकाली रैली, पवित्र सप्ताह की शुरुआत – Ujjain News

ईसाई समुदाय ने रविवार को कैथोलिक चर्च में खजूर रविवार का पर्व मनाया। यह पर्व यीशु के यरूशलेम में प्रवेश की याद में मनाया जाता है। इस दिन से पवित्र सप्ताह की शुरुआत होती है।

.

सुबह बड़ी संख्या में समाज के लोग चर्च पहुंचे। सभी ने खजूर की डालियां हाथ में लेकर चर्च परिसर में रैली निकाली। प्रभु यीशु के समक्ष विशेष प्रार्थना की गई।

फादर किसिंचर और फादर प्रिंस ने खजूर की डालियों का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि ये डालियां एक प्रतीक हैं। यरूशलेम के लोगों ने यीशु का स्वागत खजूर की डालियों से किया था।

उनके मार्ग में सुंदर कपड़े बिछाए थे। अब पूरे सप्ताह विशेष प्रार्थनाएं होंगी। इस सप्ताह का शुक्रवार ‘गुड फ्राइडे’ के रूप में मनाया जाएगा। यह वह दिन है जब यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *