घटना के बाद दुकान के बाद जुटी लोगों की भीड़।
झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। 8 अप्रैल की शाम को रॉयल एनफील्ड बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बीच बाजार में खाद की दुकान को निशाना बनाया।
.
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
दुकान के मालिक बासु टिबड़ेवाल की दुकान पर एक बदमाश पहुंचा। उसने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। बदमाश ने दुकानदार से सोने की रुद्राक्ष वाली चेन और अंगूठी छीन ली।
दोनों बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए। दुकानदार के मुताबिक करीब 2 लाख रुपए के गहने लूटे गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
तलाशी अभियान शुरू कर दिया
महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।