Noida police encounter with miscreants | नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: जवाबी फायरिंग में सुपारी किलर के पैर में लगी गोली – Noida (Gautambudh Nagar) News

नोएडाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक सुपारी किलर घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र के शोभा का नंगला निवासी सोनू के रूप में हुई है।

मंगलवार सुबह रोजा याकूबपुर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार ने पुलिस के रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई।

जांच में पता चला कि सोनू ने 4 तारीख को रेशम पाल नाम के युवक पर गोली चलाई थी। यह वारदात उसके ससुर की सुपारी पर की गई थी। ससुर अपनी बेटी की शादी से खुश नहीं था। इसलिए उसने अपने दामाद की हत्या की सुपारी दी थी।

बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। सोनू के खिलाफ चंडौस थाने में पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस फरार चल रहे आरोपी ससुर की तलाश कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *