Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates; PM Modi Amit Shah – Rahul Gandhi | MP Rajasthan UP Bihar Chhattisgarh Guwahati | लोकसभा चुनाव-2024: तेजस्वी बोले- कर्नाटक में भाजपा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विपरीत काम किया, वोट के लिए ये किसी भी हद तक गिर सकते हैं

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस ने 4 प्रत्याशी घोषित किए, गुरुग्राम से राज बब्बर को टिकट; अनंतनाग-राजौरी में अब 25 मई को वोटिंग

कांग्रेस ने मंगलवार (30 अप्रैल) की शाम 4 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने हरियाणा की गुरुग्राम सीट से राज बब्बर की टिकट दिया है। हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा, हमीरपुर से सतपाल रायजादा और महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से भूषण पाटिल को मैदान में उतारा है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई की जगह अब 25 मई को मतदान होगा। यहां मौजूद सभी पॉलिटिकल पार्टियों ने EC को रिपोर्ट सौंप कर तारीख बदलने की मांग की थी। इसमें कहा गया है कि क्षेत्र में मौसम की स्थिति खराब बनी हुई है। इसलिए वोटिंग की तारीख बदली जाए। जिसे कमीशन ने मान लिया है।

​​​​​पवार का मोदी को जवाब- पहले कहते थे कि मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आए, आज भटकती आत्मा बता रहे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार गुट (NCP-SCP) के प्रमुख शरद पवार ने 30 अप्रैल को कहा, ‘मोदी आजकल मुझ पर काफी गुस्सा हैं। कभी उन्होंने कहा था कि वह मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आए। अब वह कह रहे हैं कि मैं भटकती आत्मा हूं। हां, मैं हूं किसानों के लिए, खुद के स्वार्थ के लिए नहीं। मेरे किसानों का दर्द बताने के लिए भटकता हूं। महंगाई से आम आदमी परेशान है, ये बताने के लिए भटकता हूं।’ मोदी ने 29 अप्रैल को शरद पवार को भटकती आत्मा बताया था।

महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने मोदी को अघोरी आत्मा बताया। राउत ने कहा, ‘पीएम मोदी की आत्मा दिल्ली से महाराष्ट्र आती है और भटकती है। उनकी आत्मा इसलिए भटक रही है, क्योंकि 4 जून के बाद महाराष्ट्र भाजपा के लिए श्मशान की तरह हो जाएगा, इसलिए मोदी की आत्मा महाराष्ट्र में भटक रही है। भाजपा का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र में होगा।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *