Chitrangada Singh was nervous on the sets of Khaki | खाकी के सेट पर घबरा गई थीं चित्रांगदा सिंह: एक सीन में 400 लोगों के सामने भाषण देना था; पहली बार पॉलिटिशियन के किरदार में दिखीं

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चित्रांगदा सिंह की खाकी- द बंगाल चैप्टर वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई। सीरीज के रिलीज होने के बाद एक्ट्रेस ने शूटिंग के कुछ किस्से शेयर किए। उन्होंने कहा कि वह शूटिंग के समय 400 लोगों के सामने काफी नर्वस फील कर रही थीं।

खाकी के सेट पर घबरा गई थीं चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह ने सेट के किस्से शेयर करते हुए कहा कि कुछ मोमेंट ऐसे हैं, जिन्हें वह कभी नहीं भूल पाएंगी। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए चित्रांगदा ने बताया, ‘एक कलाकार के तौर पर मैं हमेशा चैलेंजिंग किरदारों को चुनती हूं। नॉर्मल किरदार निभाना कॉमिक बुक जैसा लगता है।’

चित्रांगदा पहली बार पॉलिटिशियन का किरदार निभा रही हैं।

चित्रांगदा पहली बार पॉलिटिशियन का किरदार निभा रही हैं।

एक सीन में 400 लोगों के सामने भाषण देना पड़ा

चित्रांगदा ने कहा कि निबेदिता बसाक की भूमिका निभाना मुश्किल था। एक स्पेशल सीन को करते हुए एक्ट्रेस को काफी घबराहट हुई। उन्होंने कहा, ‘फिल्म के सेट पर मुझे करीब 400 लोगों के सामने भाषण देना था। इस सीन को विक्टोरिया मेमोरियल के ठीक सामने एक बड़े मैदान में शूट किया गया था। मैंने डायरेक्टर के साथ वैन में अपने भाषण की प्रैक्टिस की। लेकिन जैसे ही मैं स्टेज पर चढ़ी और ‘रेडी टू रोल’ सुना, मुझे काफी घबराहट होने लगी और मैं कुछ सेकेंड के लिए फ्रिज हो गई थी। हालांकि, भीड़ की एनर्जी ने मुझे आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया। यह मोमेंट मुझे हमेशा याद रहेगा।’

चित्रांगदा ने साल 2005 में 'हजारों ख्वाहिश ऐसी' से अपना डेब्यू किया था।

चित्रांगदा ने साल 2005 में ‘हजारों ख्वाहिश ऐसी’ से अपना डेब्यू किया था।

20 मार्च को रिलीज हुई थी वेबसीरीज

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ नेटफ्लिक्स पर हिंदी और बंगाली में एक साथ स्ट्रीम होने वाली पहली हिंदी सीरीज है। इसमें चित्रांगदा सिंह, निबेदिता बसाक की भूमिका में नजर आ रही हैं। इनके अलावा जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी भी लीड रोल में हैं। ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ वेब सीरीज 20 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ का स्टैंड अलोन सीक्वल है। इसको नीरज पांडे ने क्रिएट किया है।

जल्द ही एक्ट्रेस हाउसफुल 5 और रात अकेली है 2 में दिखेंगी।

जल्द ही एक्ट्रेस हाउसफुल 5 और रात अकेली है 2 में दिखेंगी।

चित्रांगदा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ में दिखेंगी। फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म में चित्रांगदा और अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, अभिषेक बच्चन के साथ जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, और सौंदर्या शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *