KKR vs SRH IPL Final LIVE Score Update; Pat Cummins Shreyas Iyer | Rinku Singh | IPL फाइनल में आज KKR vs SRH: दोनों टीमें पहली बार खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी; कोलकाता चौथी और हैदराबाद तीसरी बार पहुंची

स्पोर्ट्स डेस्क22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। मुकाबले का टॉस 7:00 बजे होगा।

इस सीजन का क्वालिफायर-1 भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खोला गया था, जिसमें कोलकाता को 8 विकेट से जीत मिली थी। कोलकाता और हैदराबाद फाइनल में पहली बार भिड़ेंगी। KKR चौथी और SRH तीसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। कोलकाता दो और हैदराबाद पांच साल बाद फाइनल खेलेगी।

कोलकाता ने 2 टाइटल जीता
KKR चौथी बार आईपीएल का फाइनल खेलने वाली है। KKR ने दो बार खिताब भी जीता है. लीग स्टेज में कोलकाता ने 14 मैच में 9 मैच जीते थे और केवल 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 20 प्वाइंट्स के साथ टीम नंबर-1 बनकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में सफल रही थी। वहीं, पहले क्वालिफायर में कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

हैदराबाद 2016 की चैंपियन
हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में IPL का खिताब जीती थी। पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम 10वें नंबर पर रही थी। लेकिन इस सीजन उन्होंने कमाल का कैमबैक करते हुए खिताब जीतने के करीब पहुंच गई है। इस सीजन हैदराबाद ने 8 मैच जीते और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। हैदराबाद 17 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहकर प्लेऑफ में पहुंची थी।

हेड टु हेड में KKR आगे
हेड टु हेड में KKR का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मुकाबले हुए। इनमें से 18 मुकाबले KKR ने और 9 मुकाबले हैदराबाद ने जीते।

दोनों टीमों के बीच इस सीजन दो मुकाबला खेला गया, दोनों कोलकाता ने जीता। लीग स्टेज में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR महज 4 रन के मार्जिन से जीती थी। दूसरा क्वालिफायर-1 खेला गया, उस मैच में कोलकाता को 8 विकेट से जीत मिली।

नरेन का दोहरा प्रदर्शन, वरुण टॉप विकेट टेकर
KKR के लिए ओपनिंग करते हुए सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ने पावरप्ले में टीम को मजबूती दी। मिडिल ऑर्डर में भी श्रेयस अय्यर ने भले ही बड़ी पारी नहीं खेली हो, लेकिन नॉन स्ट्राइक पर अच्छा सपोर्ट किया है। फिनिशर्स में आक्रामक आंद्रे रसेल ने इस सीजन डेथ ओवर्स में बड़े शॉट्स लगाने जिम्मा उठाया है। बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है। हर्षित राणा ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। सुनील नरेन ने भी 482 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

हेड हैदराबाद के टॉप स्कोरर
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दोनों ने आक्रामक पारियां खेली है। मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। बॉलिंग में टी नटराजन ने 13 मैचों में 19 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान पैट कमिंस ने 17 विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 11 विकेट लेकर उनका बखूबी साथ दिया।

पिच रिपोर्ट
MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। यहां अब तक 89 IPL मैच खेले गए। 49 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 35 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन
26 मई को चेन्नई में बहुत गर्मी होगी। इस दिन यहां बादलों और धूप के साथ थोड़ी उमस रहेगी। बारिश की 4% आशंका है। तापमान 38 डिग्री से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर : अंगकृष रघुवंशी

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, ऐडन मार्करम, अभिषेक शर्मा, नितिश रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : शाहबाज अहमद

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *