एसडीआरएफ की टीम टॉर्च की रोशनी में मलबे को खंगाल रही है
सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग का आज तीसरा दिन है। हालांकि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर अभी भी कुछ जगहों पर आग सुलग जाती है, जिसे फायर ब्रिगेड मौके पर बुझा देती है। इस आग में अर्जुन कुमार शाह नाम के मजद
.
राई इंडस्ट्रियल एरिया में 1329 नंबर में मल्टी वेयर प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगी थी। प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी आग के कारण पूरा चार मंजिला भवन जलकर खाक हो गया है। एसडीआरएफ हरियाणा के एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मधुबन से 11 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची है और मलबे में फंसे अर्जुन कुमार शाह की तलाश कर रही है। अर्जुन के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह आग लगने के बाद से लापता है।

लापता मजदूर को एसडीआरएफ हरियाणा की टीम तलाश कर रही है
गुरप्रीत सिंह ने बताया, परिजनों ने जानकारी दी है कि अर्जुन फैक्ट्री में काम करता था और आग लगने से पहले उसने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी। परिजनों का दावा है कि उनकी फोन लोकेशन आग लगने वाली फैक्ट्री में ही थी। ऐसे में हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि परिजनों की पूरी तसल्ली करवाई जाए और लापता शख्स को खोजा जाए।

आग में अर्जुन कुमार शाह नाम के मजदूर के लापता होने की आशंका के चलते सर्च करती टीम
फायर ब्रिगेड अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं, क्योंकि फैक्ट्री के अंदर जाने का रास्ता नहीं था। चार मंजिला इमारत और बेसमेंट तक फैली इस आग पर पूरी तरह काबू पाने में कई दिन लग गए। उन्होंने कहा, अब केवल कुछ हिस्सों में आग सुलग रही है, जिसे फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत बुझा रही हैं।

इंडस्ट्रियल एरिया में 1329 नंबर में मल्टी वेयर प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगी थी
परिजन बोले,फैक्ट्री के अंदर ही फंसा है अर्जुन
अर्जुन कुमार की भाभी संगीता देवी ने कहा कि उनका देवर आग लगने के समय फैक्ट्री के अंदर ही था। उन्होंने कहा, अर्जुन ने आखिरी बार अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी, इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। फैक्ट्री में उसके साथ काम करने वाले एक युवक ने बताया कि अर्जुन अंदर गया था, लेकिन बाहर नहीं निकला। उसकी साइकिल अभी भी गेट के बाहर खड़ी है, जिससे हमारा डर और बढ़ गया है।
अर्जुन शादीशुदा है और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनके परिजनों ने प्रशासन से इंसाफ और तेजी से तलाशी अभियान चलाने की मांग की है।

अर्जुन कुमार शाह नाम के मजदूर के लापता होने की आशंका है
एसडीआरएफ हरियाणा की टीम कर रही तलाश
अब तक की जांच में सामने आया है कि आग इतनी भीषण थी कि पूरी फैक्ट्री राख के ढेर में तब्दील हो गई है। एसडीआरएफ की टीम टॉर्च की रोशनी में मलबे को खंगाल रही है। ताकि अर्जुन कुमार शाह का कोई सुराग मिल सके। एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से फैक्ट्री के अंदर जांच कर रही है। पुलिस और प्रशासन लापता मजदूर की तलाश में लगे हुए हैं।
परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द अर्जुन कुमार का पता लगाया जाए और मामले की जांच हो।