Bilaspur Former MLA Bamber Thakur Discharged Shimla Hospital News Update | पूर्व MLA बंबर ठाकुर को मिली अस्पताल से छुट्टी: बैसाखियों के सहारे विधानसभा पहुंचे, आरोपियों संग BJP MLA की फोटो की शेयर – Shimla News

बिलासपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर विधानसभा परिसर पहुंचे।

शिमला के आईजीएमसी अस्पताल से बिलासपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर को छुट्टी मिल गई है। इसके बाद वह बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में पहुंचे। इधर पुलिस ने अब तक मामले में 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है। लेकिन दो शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से

.

बैसाखियों के सहारे आए ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की और भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोपियों के साथ त्रिलोक जम्वाल की तस्वीरें भी सार्वजनिक की। बता दें कि होली के दिन हुए गोलीकांड की जांच के लिए डीआईजी सौम्या सांबशिवन की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था। सोमवार को पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से शूटर अजय को गिरफ्तार किया।

BJP विधायक त्रिलोक जम्वाल की फाइल फोटो।

BJP विधायक त्रिलोक जम्वाल की फाइल फोटो।

आरोपियों ने त्रिलोक जम्वाल को फंडिंग की थी बंबर ठाकुर का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में आरोपियों ने त्रिलोक जम्वाल को फंडिंग की थी। ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर का चिट्टा सप्लायर फांदी विधायक त्रिलोक जम्वाल के साथ रहता था। उन्होंने आरोपियों की पिस्टल और बंदूक के साथ कई तस्वीरें दिखाईं। ठाकुर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान आरोपियों ने उनके बेटे पर हमला किया था।

बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि त्रिलोक जम्वाल उनकी सुरक्षा हटाने की मांग कर रहे हैं। ठाकुर का कहना है कि अगर उस दिन सुरक्षा नहीं होती तो वह जीवित नहीं होते। उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

वहीं भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने पूर्व विधायक के आरोपों सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही दिन से कहा है कि बिलासपुर की घटना गैंगवार का परिणाम है। और पूर्व विधायक इस समय में भी राजनीति कर रहे है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी जांच करवाएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सकें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *