Business Administration paper prepared as per previous years | पिछले सालों के हिसाब से बना दिया बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पेपर: दोबारा होगी, डेट डिसाइड नहीं; पेपर सेटर के खिलाफ होगी कार्रवाई – Ajmer News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की और से 12वीं कक्षा कॉमर्स में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय का प्रश्न-पत्र दोबारा आयोजित करवाया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की नई तिथि शीघ्र घोषित करेगा। प्रश्न-पत्र निर्माण में लापरवाही बरतने वाले पेपर सेटर के खिलाफ भी सख्त का

.

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि नई डेट जल्द घोषित की जाएगी।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि नई डेट जल्द घोषित की जाएगी।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार 22 मार्च को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा वाणिज्य वर्ग में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर था। जानकारी में आया है कि प्रश्न-पत्र बनाने वाले पेपर सेटर की लापरवाही से प्रश्न-पत्र पूर्व के वर्षों की भांति बन गया। बोर्ड प्रशासन ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 12वीं कॉमर्स के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर दोबारा कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि संबंधित पेपर सेटर के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि 10वीं-12वीं के एग्जाम 6 मार्च से शुरू हुए। 10वीं के एग्जाम 4 अप्रैल और 12वीं एग्जाम 9 अप्रैल तक चलेंगे। बोर्ड का केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष 9 अप्रैल तक 24 घंटे कार्यरत है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *