Haryana karnal Firing on Gurugram Crime Branch case update news, Police personnel narrowly escaped, 20 thousand bounty criminal carried out the crime, shot in the leg, | करनाल में गुरुग्राम क्राइम ब्रांच पर फायरिंग: बाल बाल बचे पुलिस कर्मी, 20 हजार के इनामी बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम, पैर में लगी गोली – Karnal News

करनाल से रेफर करने के बाद बदमाश टेकचंद को एम्बुलेंस में लेकर जाती टीम।

हरियाणा में करनाल के नेशनल हाईवे के पास खरकाली रोड पर हत्या के गुरुग्राम क्राइम ब्रांच व हत्या के मामले में 20 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने टीम पर करीब 2 से तीन फायर किए। इस दौरान पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए। वहीं जवाबी का

.

मोबाइल की बरामद करने के लिए लाया गया था करनाल

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 12 बजे गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के आरोपी एवं 20 हजार के इनामी बदमाश टेकचंद निवासी झज्जर को नेशनल हाईवे के पास स्थित खरकाली गांव से मोबाइल बरामद करवाने के लिए आई थी। इस दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपना मोबाइल यहां पर फेंका था। लेकिन बदमाश द्वारा वहां पर मोबाइल नहीं पिस्टल को रखा हुआ था। जिसमें 2 से तीन जिंदा रौंद लोड थे।

घायल इनामी बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंची पुलिस टीम।

घायल इनामी बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंची पुलिस टीम।

मौका मिलते ही भागने के लिए चलाई गोलियां

इस दौरान जब टीम आरोपी को उसके बताई जगह पर लेकर गई तो इसी दौरान आरोपी ने वहां से भागने के लिए पिस्टल उठाकर पुलिस कर्मियों पर फायर कर दिया और पुलिस से छुड़वा कर वहां से भागने लगा। इसी दौरान टीम ने जवाबी कार्रवाई करते आरोपी की टांग पर गोली मारी ताकि वह भाग न सकें।

लोकल पुलिस टीम को दी सूचना

​​​​​​​गुरुग्राम टीम द्वारा मामले की सूचना लोकल पुलिस को दी। जिसके बाद रात को पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर साक्ष्य जुटाए। वहीं घायल आरोपी को इलाज के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए करनाल से रेफर कर दिया।

करनाल से दूसरे अस्पताल में रेफर करने पर आरोपी को लेकर जाती टीम।

करनाल से दूसरे अस्पताल में रेफर करने पर आरोपी को लेकर जाती टीम।

हत्या के मामले में किया था गिरफ्तार

​​​​​​​जानकारी के अनुसार आरोपी टेकचंद के ऊपर पुलिस द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। हाल ही में आरोपी ने अपने अन्य दोस्तों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके चलते गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था। टीम द्वारा उसे करनाल मोबाइल बरामद करवाने व उसके अन्य साथियों के ठिकाने पर ला जा रहा था। लेकिन बदमाश द्वारा पहले ही भागने की पुरी बना रखी थी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ही है। पुलिस की देखरेख में ही उसका इलाज चल रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *