Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Wednesday (19 March 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 19 मार्च का राशिफल: मीन राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा और कर्क राशि वालों को सितारों का साथ मिल सकता है

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Wednesday (19 March 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

19 मार्च, बुधवार के ग्रह-नक्षत्र हर्षण और प्रजापति योग बना रहे हैं। जिससे कर्क राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों की यात्रा के योग हैं। मीन राशि के लोगों को रुका पैसा मिलने के योग हैं।

तुला राशि के लोग आने वाले दिनों की योजनाएं बनाने में सफल होंगे। धनु राशि के लोगों को मेहनत के मुताबिक अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। मकर राशि वालों की कार्यक्षमता बढ़ सकती है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…

मेष – पॉजिटिव- आज घर में किसी प्रिय व्यक्ति के आने से खुशी भरा माहौल बनेगा। निजी कामों पर ध्यान दें, क्योंकि आज कड़ी मेहनत और परिश्रम से वह कुछ हासिल कर सकते हैं, जिसकी आपने तमन्ना की है। घर परिवर्तन करने की इच्छा है तो और उससे संबंधित योजना बनाने का अनुकूल समय है। नेगेटिव- सुख-सुविधाओं पर खर्चों की अधिकता रहेगी। फाइनेंस संबंधी गतिविधियों को बहुत ही सावधानी से करने की जरूरत है। किसी-किसी समय सब कुछ ठीक होते हुए भी कहीं ना कहीं किसी रिक्तता का एहसास रहेगा। अगर मनन करें तो यह सिर्फ आपका भ्रम ही हो सकता है। व्यवसाय- युवाओं का व्यवसायिक समस्याओं से राहत पाने के लिए कुछ गलत प्रवृत्ति के कार्यों के तरफ रुझान हो सकता है, इसलिए सावधान रहें और धैर्य रखें। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अचानक ही कहीं ड्यूटी करने का ऑर्डर मिलेगा। लव- दांपत्य जीवन मधुर और सुखद रहेगा। विपरीत लिंगी मित्रों से मेल-मुलाकात परिवार में कुछ मुश्किलें उत्पन्न कर सकते हैं। स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। आलस और बेचैनी जैसी स्थिति रहेगी। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1

वृष – पॉजिटिव- मिले-जुले प्रभाव वाला दिन रहेगा। विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। सफल नहीं हो पाएंगे इसलिए निश्चिंत रहें। रुके हुए काम को पूरा करने हेतु ध्यान केंद्रित रखें। सही समय पर सही निर्णय लेना आपको मुश्किलों से बचाएगा। आज कहीं आनाजाना न करें। नेगेटिव- संबंधों में मधुरता लाने के लिए छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करना जरूरी है और आपसी वार्तालाप से गिले शिकवे दूर करें। अगर प्रॉपर्टी से संबंधित कोई गतिविधि चल रही है, तो बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। बेहतर होगा कि आज स्थगित ही कर दें। व्यवसाय- कारोबारी मामलों को लेकर समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। रिस्क न लें। कोई नुकसान होने की आशंका है साथ ही व्यवस्था बनाए रखने में कुछ चुनौतियां रहेंगी। कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। ऑफिस में सहयोगियों की मदद से आप अपना टारगेट पूरा कर लेंगे। लव- पारिवारिक मामलों में रुचि लेना और अपना योगदान देना घर के वातावरण को खुशनुमा बनाएगा। तथा बच्चे भी अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे। स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम के वजह से त्वचा से संबंधित कुछ इंफेक्शन जैसी संभावना है। अपना ध्यान अवश्य रखें। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1

मिथुन – पॉजिटिव- दूसरों से उम्मीद रखने की बजाय अपनी योग्यता पर विश्वास रखना आपके मन मुताबिक सफलता देगा और मनोबल भी पड़ेगा। पिछले कुछ समय से जिस काम के लिए प्रयास कर रहे थे, आज उससे संबंधित खुशखबरी मिल सकती हैं। किसी कोर्स आदि में एडमिशन के लिए प्रयासरत युवाओं को कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। नेगेटिव- प्रॉपर्टी या किराएदारी संबंधी मामलों में विवादित स्थिति बनने की आशंका है। किसी भी प्रकार की उधारी संबंधी लेनदेन ना करें। क्योंकि वसूली मुश्किल रहेगी। युवा वर्ग फालतू बातों पर ध्यान ना देकर अपने काम से ही मतलब रखें। व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में भविष्य संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने का प्रयास काफी हद तक सफल होगा। कुछ प्रभावशाली व्यवसायियों से मुलाकात होगी और आपके मनपसंद कार्यभार भी मिलेगा। सरकारी सेवारत लोग पब्लिक प्लेस पर व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़ने से मुश्किल में आ सकते हैं लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य और तालमेल बना रहेगा। प्रेम संबंधों में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें वरना संबंधों में दरार आ सकती है। स्वास्थ्य- महिलाएं अपने प्रति लापरवाह ना रहे। स्त्री जनित रोग परेशान कर सकते हैं। हाइजनिक रहना और तुरंत इलाज लेना आपको जल्दी स्वस्थ भी करेगा। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3

कर्क – पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां और भाग्य आपके पक्ष में है। आपको अपनी कार्य क्षमता इस्तेमाल करने का उचित अवसर प्राप्त होगा। वर्तमान समय का भरपूर सम्मान करें। युवाओं को अपने प्रोजेक्ट के प्रति की गई मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। नेगेटिव- दूसरों के व्यक्तिगत मामलों में हस्तक्षेप ना करें वरना संबंधों में खटास आ सकती हैं। काम की अधिकता के कारण कभी-कभी गुस्सा और चिड़चिड़ापन रह सकता है। अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें। बच्चों का मार्गदर्शन और सहयोग करने से उनका मनोबल बढ़ेगा। व्यवसाय- कारोबार में कुछ नई योजनाओं को लेकर प्लानिंग होगी। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में बेहतरीन सफलता मिलेगी। परंतु अभी लाभ के मामलों में परिस्थितियां कुछ मध्यम ही रहेंगी। उचित समय का इंतजार करें। ऑफिस में सुकून भरा माहौल रहेगा। लव- पारिवारिक जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे और जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर भी प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ दिमागी काम अधिक करने की वजह से सिर में भारीपन और थकान महसूस हो सकती है। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7

सिंह – पॉजिटिव- किसी खास योजना के तहत प्लानिंग चल रही है तो आज उसे क्रियान्वित करने का अनुकूल समय बना हुआ है। सकारात्मक व्यक्तियों का सानिध्य आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेगा। साथ ही आपकी कार्यप्रणाली और सूझबूझ से कार्य समय अनुसार संपन्न भी हो जाएंगे। नेगेटिव- किसी विशेष मुद्दे पर वार्तालाप होते समय कोई बहसबाजी की भी स्थिति बन सकती हैं। धैर्य और विवेक से कोई भी निर्णय लें। हालांकि मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ भी जाएगा। लापरवाही में आकर कानूनी नियमों का उल्लंघन न करें, वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे। व्यवसाय- व्यवसाय में पार्टनरशिप करने का कोई प्लान चल रहा है तो पहले सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श करना जरूरी है। बीमा तथा कमीशन संबंधी व्यवसाय मैं लाभदायक स्थिति बन रही है। नौकरी पेशा लोगों को ऑफिशियल यात्रा पर जाना पड़ सकता है। लव- पति-पत्नी के आपसी सामंजस्य और प्रेम भावना की वजह से घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती हैं। स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार के साथ-साथ कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है। पैरों में दर्द तथा सूजन की समस्या बढ़ सकती हैं। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2

कन्या – पॉजिटिव- आज आप अपनी योग्यता व प्रतिभा द्वारा किसी विषम परिस्थिति का सामना करने में सक्षम रहेंगे। स्वयं का विकास करने के लिए समय अनुसार अपने स्वभाव में थोड़ा स्वार्थीपन भी लाना जरूरी है। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में उचित समय व्यतीत होगा। नेगेटिव- इस समय किसी पड़ोसी के साथ झगड़ा या अनबन होने जैसी स्थिति भी बन रही है। बेहतर होगा कि छोटी-मोटी नकारात्मक बातों पर ध्यान ना देकर अपने काम पर ही एकाग्र रहे। बच्चों को अपनी पढ़ाई से संबंधित कोई दिक्कत आने से मानसिक तनाव रहेगा। व्यवसाय- व्यवसाय में आपको अपनी मेहनत के सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। परंतु आपकी कोई खास योजना लीक भी हो सकती हैं इसलिए कर्मचारियों की गतिविधियों तथा क्रियाकलापों को नजरअंदाज ना करें। नौकरी पेशा लोग ध्यान रखें कि लापरवाही की वजह से कोई उपलब्धि खो सकते हैं। लव- परिवार में अपना उचित समय देना वातावरण को मधुर बनाकर रखेगा। प्रेम प्रसंगों में मुलाकात करने के अवसर बनेंगे। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। नियमित रूप से व्यायाम और योगा करते रहें। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9

तुला – पॉजिटिव- आज आपको संतान से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है। आपकी संतुलित दिनचर्या और व्यवहार आपको अपने व्यक्तित्व को और अधिक निखारने में मदद करेगा। अगर अपने भविष्य को लेकर कोई प्रयास कर रहे हैं, तो उन्हें सफलता मिलने की पूरी संभावना है। नेगेटिव- व्यर्थ की आवाजाही और मौजमस्ती में अपना समय और पैसा ना बर्बाद करें। इस समय पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं। जिन्हें निभाने में थोड़ी मुश्किलें आएंगी। युवाओं को किसी भी रिस्क प्रवृत्ति में रुचि लेना नुकसान का कारण बन सकता है। आज वाहन का प्रयोग ना ही करें। व्यवसाय- आपकी योजनाओं और कार्य प्रणाली में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप न होने दें। दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय खुद ही काम निपटाने की कोशिश करें। कामकाजी महिलाओं के लिए घर और कारोबार में सामंजस्य बनाए रखने में कुछ चुनौतियां रह सकती हैं। लेकिन लाभ की संभावनाएं भी बनेगी। लव- दांपत्य जीवन सुखद और सौहार्दपूर्ण रहेगा। परंतु बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना अति आवश्यक है। अविवाहित लोगों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आएगा। स्वास्थ्य- थकान व बेचैनी हावी रहेगी। कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्यों को पूरा करने में भी व्यतीत करें । भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1

वृश्चिक – पॉजिटिव- किसी मीटिंग अथवा सम्मेलन में जाने का मौका मिले, तो गवाएं नहीं। क्योंकि खास लोगों के साथ मेल मुलाकात द्वारा कई उत्तम जानकारियां भी मिलेंगी। सपने या कल्पनाएं साकार करने के लिए उपयुक्त समय है। आपकी मेहनत के अनुरूप अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। नेगेटिव- ज्यादा सोच-विचार करने से मौके हाथ से निकल भी सकते हैं। अपनी योजनाओं को जल्दी क्रियान्वित करने पर भी ध्यान दें। रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में आज बिल्कुल भी निवेश ना करें। बच्चों की कोई जिद या अड़ियल रवैया आपकी परेशानी का कारण बन सकता है, इसलिए परिवार में अनुशासन रखना आवश्यक है। व्यवसाय- आज व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। उचित व्यवस्था बनाकर रखें, किसी प्रकार की भी लापरवाही ना बरतें। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के काम में बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। लव- घर में सुख-शांति का माहौल बना रहने की वजह से मन में सुकून और चैन रहेगा। एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से दूर रहना ही उचित है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। कोई भी समस्या होने पर तुरंत जांच कराएं तथा उचित इलाज ले। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6

धनु – पॉजिटिव- अपनी कार्यप्रणाली की उचित रूपरेखा बना लेने से नीयत समय पर कार्य संपन्न होंगे और आपको अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम भी हासिल होंगे। अगर प्रॉपर्टी के सेल-परचेज संबंधी कोई योजना बन रही है, तो उस पर तुरंत अमल करें। नेगेटिव- किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से घर की व्यवस्था कुछ अस्त-व्यस्त हो सकती है। सावधान रहें तथा आपसी सहयोग द्वारा समस्या को सुलझाने की कोशिश करें। निकट संबंधी को आपसे भौतिक और भावनात्मक रूप से मदद की जरूरत पड़ सकती हैं। व्यवसाय- कोई कोर्ट कचहरी संबंधी मामला चल रहा है, तो आज इसे निपटाना उचित रहेगा। स्टाफ और कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी नजर रखना जरूरी है। सरकारी नौकरी में किसी भी गैर कानूनी कार्य में रुचि लेना आपको मुश्किल में डाल सकता है। लव- जीवन साथी के साथ सुखमय समय व्यतीत करने के लिए कुछ पल जरूर निकालें। एक्स्ट्रा मेरिटल संबंध आपके लिए मुसीबत का कारण बनेंगे। स्वास्थ्य- गले और छाती में कफ संबंधी समस्या बढ़ सकती है। लापरवाही ना करें। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन बहुत ही उचित रहेगा। भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 4

मकर – पॉजिटिव- आज आपका समय अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाने हेतु योजनाओं में व्यतीत होगा। जिससे आपके कार्य क्षमता और अधिक सशक्त होगी और उचित परिणाम हासिल होंगे। विद्यार्थी तथा युवा टाइम मैनेजमेंट को बेहतर बनाने से कई तरह की मुश्किलों से बच जाएंगे। नेगेटिव- घर की कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों की भावनाओं और मार्गदर्शन को नजरअंदाज ना करें, अन्यथा उनके गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को भी अपनी पढ़ाई पर और अधिक फोकस रहने की आवश्यकता है। व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में ठोस रणनीति और मेहनत के जल्दी ही उचित परिणाम हासिल होंगे, इसलिए अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें। सरकार सरकारी नौकरी में मनपसंद डिपार्टमेंट अथवा प्रोजेक्ट मिलने से राहत मिलेगी। सिर्फ अपने बॉस व उच्च अधिकारियों के साथ संबंध खराब ना होने दें। लव- घर में सुख-शांति भरा वातावरण रहेगा। पति-पत्नी के बीच चल रही किसी गलतफहमी का भी निवारण होगा। मित्रों के साथ कोई पारिवारिक गेट-टूगेदर का भी प्लान बनेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु माइग्रेन की समस्या उठ सकती है। तनाव लेने से बचें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6

कुंभ – पॉजिटिव- आपने अपने व्यक्तित्व और कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाने हेतु जो योजनाएं बनाई हैं, उन पर अमल करने का उचित समय है। राजनीतिक अथवा सामाजिक क्षेत्र में आप के संपर्क महत्वपूर्ण लोगों के साथ और अधिक घनिष्ठ होंगे। संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। नेगेटिव- घर के वरिष्ठ लोगों के राय की अवहेलना न करें। किसी से भी कोई ऐसा वादा ना करें, कि जिसे निभाने में दिक्कत आए। किसी मित्र अथवा संबंधी के साथ गलतफहमी की वजह से मनमुटाव हो सकता है। परिस्थितियों को संभालकर रखने में आपकी भूमिका जरूरी है। व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी वर्तमान गतिविधियों को ही व्यवस्थित करने में अपना ध्यान दें। अभी कोई भी नई योजना अथवा कार्य को शुरू करने के लिए अभी समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। मशीनरी, कारखाने आदि से संबंधित व्यवसाय फायदे में रहेंगे। नौकरी सेवारत व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम देंगे। लव- दांपत्य जीवन में सामंजस्य पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है स्वास्थ्य- गैस और अपच की समस्या हेल्थ पर दुष्प्रभाव डालेगी। ज्यादा तले-भुने और गरिष्ठ भोजन के सेवन से परहेज करें। भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 8

मीन – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में कुछ ना कुछ व्यवधान रहेंगे, लेकिन आप अपनी मेहनत और विवेक से स्थिति को सुधारने में सफल भी होंगे। आज कोई रुकी हुई पेमेंट मिल सकती है। इस लिए प्रयासरत रहें। किसी पारिवारिक समस्या को दूर करने के लिए किया गया आपका प्रयास कामयाब रहेगा। नेगेटिव- कोई भी विशेष निर्णय लेते समय बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। इस वक्त निवेश संबंधी गतिविधियों को स्थगित रखना ही उचित है। परीक्षा, प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कठिन परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी। किसी भी नवीन कार्य को करने में दिलचस्पी ना लें। किसी कर्मचारी की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आने से कार्य में व्यवधान आएगा। अपरिचित लोगों के साथ रुपए पैसे का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। जीवन साथी का सहयोग बना रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र से दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती हैं। स्वास्थ्य- वायु विकार तथा कब्ज की परेशानी रहेगी। पानी का अधिक मात्रा में सेवन करे। घर के किसी बड़े सदस्य की सेहत को लेकर भी चिंता रह सकती है। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *